खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या कॉलेज में तीज महोत्सव (Teej Festival) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया। इस अवसर पर प्राचार्य योग्यता मलिक ने कहा कि तीज का त्योहार हम सब के लिए विशेष महत्व रखता है ।क्योंकि तीज वाले दिन ही महाविद्यालय की नींव रखी गई थी। और इस कालेज में से शिक्षा प्राप्त कर छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आगे भी नियंत्रण छात्राएं नाम रोशन कर रही है। Kharkhoda News
उन्होंने कहा कि तीज के दौरान महिलाएं अपनी बेहतरीन एक्सेसरीज और पोशाक पहनती हैं। वे अक्सर अपने हाथों पर मेहंदी या मेहंदी की सजावट भी करवाती हैं। वे कई गीत गाते हैं जो त्योहार से जुड़े होते हैं। वे झूलों पर झूलते हैं जो पेड़ की बड़ी शाखाओं से बंधे होते हैं। वे उपवास और भव्य, भव्य दावतों के संयोजन का भी अनुभव करते हैं। नृत्य एक और विशिष्ट तेज गतिविधि है। तीज महोत्सव के अवसर पर छात्रों ने कालेज प्रांगण में हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।सावन के गीतों को गाकर झूला भी झूला। Kharkhoda News
इस मौके पर प्रबंधन समिति के सचिव नीरज दहिया, कुलदीप दहिया, राजेंद्र, हरविंदर आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर कन्या कॉलेज की 11 छात्राओं ने बार एसोसिएशन खरखौदा द्वारा वकीलों के चैंबर्स के उद्घाटन अवसर पर कम्युनिटी आउटरेज और महिला प्रकोष्ठ पर प्रभारी प्रमिला के नेतृत्व में छात्राओं ने सरस्वती वंदना व तिलक कार्यक्रम में भाग लिया ।इस अवसर पर कॉलेज की चार छात्राओं ने होटल प्रबंधन के तहत अपने हुनर दिखाया। जिसमें छात्राओं ने ₹21 सो का नगद पुरस्कार प्राप्त किया ।इस मौके पर उपमंडल अधिकारी डॉ अनमोल, रेनू सोलखे मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Honor Killing in Gurugram: पति के साथ रह रही युवती की मां-बाप व भाई ने की हत्या