बियॉन्ड द स्पेक्ट्रमः साधारण में असाधारण की खोज

TEDxCRCE
TEDxCRCE: बियॉन्ड द स्पेक्ट्रमः साधारण में असाधारण की खोज

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। TEDxCRCE: युवा मन में नयें विचारों की चिंगारी को प्रज्वलित करने और “आइडियाज़ वर्थ स्प्रेडिंग के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए, फ्र. कॉसेसाओ रोड्रिग्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का स्टूडेंट चैप्टर TEDxCRCE एक बार फिर से अपने 9वें वार्षिक सम्मेलन 2025 के साथ वापस आ रहा है। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि यह कार्यक्रम 31 जनवरी, 2025 को संवाद ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

TEDxCRCE एक स्वतंत्र रूप से आयोजित TED इवेंट है, जो विभिन्न क्षेत्रों और संस्कृतियों से जुड़े वक्ताओं को एक साथ लाकर दुनिया के साथ जुड़ने और बातचीत करने का मंच प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म पर, वक्ता अपने जीवन के अनुभवों और सबक को साझा करते हैं। TEDxCRCE

सम्मेलन का विषयः “बियॉन्ड द स्पेक्ट्रम” यह विषय साधारण में छिपे असाधारण की शक्ति का जश्न मनाने के लिए है। यह मंच अनोखे दृष्टिकोण और अनुभवों का सम्मान करता है, और हमें साधारण सोच से हटकर सोचने और अपनी विशिष्टता को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

प्रतिष्ठित वक्ताओं में शामिल हैं | TEDxCRCE

  • आभाष झा (कवि और संगीत लेखक)
  • डॉ. रोहित साने (माधवबाग के संस्थापक)
  • कनुप्रिया गुप्ता और रोहित गुप्ता (कलाकार और इन्फ्लुएंसर)
  • श्वेता गांधी (बाल मनोवैज्ञानिक और निवेश शिक्षा विशेषज्ञ)
  • निधि भसीन (बिज़वाइज़ कंसल्टिंग की संस्थापक)
  • फैसल खान (पत्रकार, ऑटोमोबाइल इन्फ्लुएंसर और उद्यमी)

प्रतिनिधि ने कहा कि यह सम्मेलन समग्र और व्यापक अनुभव का वादा करता है, जो सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित करेगा।

इसके अतिरिक्त, इस आयोजन को और भी खास बनाने के लिए शानदार कला प्रदर्शन कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। इस अनुभव को यादगार बनाने में हमारे प्रायोजकों का बड़ा योगदान रहेगा है, जिनमें शामिल हैं; इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), लोकल गोल्ड पार्टनर, लाफेयर-नेचुरल लग्ज़री वेलनेस पार्टनर और सिएलो इंटरनेशनल।

प्रतिनिधि ने प्रतिभागियों को आमंत्रित करते हुए कहा “आइए, TEDXCRCE के साथ ‘बियॉन्ड द स्पेक्ट्रम थीम का उत्सव मनाएं और सोचने, समझने और परिप्रेक्ष्य को व्यापक बनाने का यह शानदार मौका अपनाएं। यह एक ऐसा अनुभव होगा जो इस आयोजन के बाद भी आपमें गूंजता रहेगा।

कार्यक्रम विवरणः

  • तारीख: 31 जनवरी, 2025
  • समयः दोपहर 3 बजे शुरू
  • स्थानः संवाद ऑडिटोरियम, फ्र. कोंसेसाओ रोड्रिग्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बांद्रा वेस्ट, मुंबई

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।

यह भी पढ़ें:– पतंग उड़ाते वक्त चौथी मंजिल से गिरा आठ वर्षीय बालक, मौत