(सच कहूँ न्यूज) इस वर्ष 25 जनवरी को TEDxKCCollege के चौथे संस्करण के प्री-इवेंट का आयोजन काफी धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम एक ओपन माइक इवेंट, इन्फ्लुएंसर्स राउंड टेबल के साथ-साथ रोमांचक गतिविधियों और कार्यक्रमों की एक श्रृंखला साथ लाया।
यह भी पढ़ें:– कोलोसियम क्रॉनिकल्स – 2 लाया प्रेरणात्मक इवेंट्स की श्रृंखला
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक रोमांचक ओपन माइक कार्यक्रम, TEDxFactor के साथ हुई, जहां मुंबई से विभिन्न कॉलेजों के पंद्रह छात्रों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई इसके अतिरिक्त संगीत, नृत्य, कविता, मिमिक्री जैसे कई अन्य क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट प्रतिभा का जोहर दिखाया।
लाइन अप में अगले दिन का मुख्य आकर्षण बहुप्रतीक्षित “इन्फ्लुएंसर्स राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस” था। इसमे जेन-जेड सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेता अर्थात् आर्यन कटारिया, अदित मिनोचा, तारिणी शाह, वंश सिंह, हर्ष राणे, मृणाल दिवेकर और इशिका भार्गव आदि शामिल हुए। इन्फ्लुएंसर ने अपने-अपने क्षेत्र में अनुभव साँझा किये, इस चर्चा मे अभिनय, गेमिंग, इंस्टाग्राम तथा यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएशन मुख्य रहे। छात्रों को उत्साहित करते हुए उन्होंने अपने संघर्ष के अनुभव भी साँझा कियें। इन युवा डिजिटल क्रिएटर्स के अनुभव दर्शकों के लिए वाक्य ही यादगार रहे।
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि किस्सा यही खत्म नहीं हुआ प्री-इवेंट में ओर अधिक छात्रों को जोड़ने के लिए फेस पेंटिंग इवेंट आयोजित की गई, जहां क्लात्मक व रचनात्मक कार्यक्रमों ने मेहमान और छात्र दर्शक को जोड़ते हुए समय बांध दिया। इसके इलावा प्री इवेंट में एक खजाने की खोज नामक रोमांचक कार्यक्रम भी शामिल था, जहाँ उन्हें छिपे हुए सुरागों की खोज करते हुए पहेलियों को सुलझाना था। इवेंट में उपस्थित लोगों के लिए सांप – सीढ़ी का खेल के साथ- साथ स्ट्रोक पेंटिंग जैसी दिलचस्प प्रोग्राम सभी उम्र के लोगों के लिए रखें गए।
बता दें, प्री-इवेंट शानदार रूप से कामयाब रहा, जहाँ मेहमानों ने विभिन्न गतिविधियों का आनंद लेते हुए सार्थक चर्चा की। कुलमिलाकर कहा जाये तो यह आयोजन नेटवर्क बनाने के साथ सार्थक चर्चा के लिए एक शानदार मंच बना।
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि TEDxKCCollege का चौथा संस्करण और भी रोमांचक होने का वादा करते हुए निश्चित रूप से यादगार होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।