डॉ. एमएसजी ने लांच किया ‘Roar 7’ एप्प

Roar 7, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Technology, Mobile App

Sirsa: डॉ. एमएसजी ने प्रशंसकों को ‘रोअर-7’ Roar 7 एप्प के माध्यम से एक और बेशकीमती तोहफा दिया। आपजी ने अपने पावन कर कमलों से लैपटॉप पर क्लिक करके एप्प लांच किया।

Roar 7 | एप्प की खूबियां

  • इस एप्प के माध्यम से जहां यूजर शिक्षा, चिकित्सा, कानून, व्यापार, कृषि, रोजगार इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारियां पा सकेंगे।
  • वहीं पुरानी व नई चीजों को इसके माध्यम से खरीदा बेचा भी जा सकेगा।
  • एप्प के माध्यम से एक दूसरे को फै्रंड रिक्वेस्ट भेजी जा सकेगी तथा चैटिंग भी होगी।
  • इसमें ज्यादा से ज्यादा फोलोवर्स बनाने वाले को सिल्वर लॉयन, गोल्डन लॉयन इत्यादि उपाधियां दी जाएंगी।
  • एप्प के द्वारा पूज्य गुरुजी से भी जुड़ा जा सकेगा तथा चैटिंग हो सकेगी।

वर्णनीय है कि शेर की गुर्राहट वाला ‘रोअर-7’ एप्प को पूज्य गुरुजी ने डिजाइन किया है तथा जल्द ही इसमें वीडियो चैटिंग की सुविधा भी होगी। पूज्य गुरुजी के एप्प लांच के कुछ समय बाद ही हजारों लोगों ने इस एप्प को अपने मोबाइल सैट्स में डाउनलोड किया।

Roar 7 App डाउनलोड कैसे करें

Roar 7 एप को डाउनलोड व इंस्टाल करना बेहद आसन है, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके आप अपने प्लेटफार्म के अनुसार एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।

Download link for Android: Roar7Android
Download link for iOS: Roar7iOS

Roar 7 एप्प का प्रयोग कैसे करे | How to Use Roar 7 App

Sign Up कैसे करें:

  • जैसे ही आप Roar 7 को अपने फोन में इनस्टॉल करेंगे आपको अपने स्क्रीन पर एक शेर का icon नजर आएगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन और sign up का आप्शन नजर आएगा।
  • यदि आप नए यूजर हैं तो आप अपना नाम, इ-मेल आईडी और नया पासवर्ड सेट करके Roar 7 पर नया Account बना सकते हैं।
  • यदि आपने पहले से Account बनाया हुआ है तो आप अपना यूजर आईडी और password भरकर इस एप में Login कर सकते हैं।

सिल्वर लॉयन, गोल्डन लॉयन | Roar 7

Roar 7 की थीम शेर की जिंदगी पर आधारित है, जैसे शेर का एक अपना साम्राज्य होता है वैसे ही इस एप्प पर भी सभी यूजरस का अपना एक किंगडम होगा।शुरू में हर यूजर को एक छोटे से शेर का बैज मिलेगा, जैसे जैसे यूजर एप्प पर अपनी एक्टिविटी बढाता जाएगा, Roar 7 के किंगडम में उसका कद उतना ही बढ़ता जाएगा।



Verified User: जैसे फेसबुक और Twitter पर नीले रंग का निशान एक Verified User को दर्शार्ता है Roar 7 पर एक गोल्डन लायन यानि कि एक सुनहरे रंग का शेर verified user का प्रतीक होगा, इसके अलावा एक्टिविटी के आधार पर हर हफ्ते Top Roarers भी निकाले जाएँगे।

Roar 7 में क्या है ख़ास

  • Expert Advice | सेक्शन में आप अपने सवाल यूजर कम्युनिटी से पूछ सकेंगे और उस विषय के एक्सपर्ट जैसे कि वकील, डॉक्टर, कृषि विशेषज्ञ, कैरियर सलाहकार आदि आपको आपकी समस्या के समाधान के बारे में राय देंगे।
  • Knowledge Hunt | सेक्शन में आप अपने पसंदीदा फील्ड जैसे कि हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, मैडिटेशन बिजनेस, कृषि आदि के बारे में रोचक जानकारियां पढ़ व देख पाएँगे।
  • Marketplace | से आप अपने घर का पुराना सामान जैसे कि फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक गैजेट, फोन इत्यादि खरीद और बेच सकेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।