एनएम कॉलेज का टेकफेस्ट-22 कामयाबी की नई दास्ताँ लिख गया

TECHFEST-22

Mumbai (Sach Kahoon News): नारसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई की कंप्यूटर सोसाइटी द्वारा तकनीकी विकास पर आधारित हाल ही में पहले “TECHFEST-22” की मेजबानी की गई। सच कहूँ को संवाददाता से साथ बातचीत में इवेंट इंचार्ज ने बताया कि इस अनूठी पहल को सफल बनाने मे हमारी युवा व उत्साही टीम व तकनीकी जानकारों के समूह का बड़ा योगदान है। यह फेस्ट एक प्रकार से सभी वाइल्ड अचीवर्स के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। TECHFEST-22 का थीम “डिस्कवरिंग टेक वॉल्यूशन” रखा गया, ताकि मज़ेदार और शिक्षाप्रद तरीके से तकनीकी जगत में आ रही क्रांति से सभी को रूबरू किया जा सकें, बेशक़ इसमें हम सफल भी रहे।

TECHFEST-22

बता दें, इस फेस्ट में राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं मीडिया पार्टनर है। इंचार्ज ने आगे बताया कि डिजाइनिंग और फिनटेक पर वर्कशॉप से लेकर तकनीकी कौशल का परीक्षण करने वाली नर्व ब्रेकिंग प्रतियोगिताओं तक, यह फेस्ट तकनीक और तंत्र के समजस्य का एक बेहतरीन उदहारण साबित हुआ था। 1 से 3 मार्च, 2022 के मध्य आयोजित किये इस फेस्ट मे मुंबई सहित राज्य के विभिन्न कॉलेजों ने भाग लिया।

TECHFEST-22

गेमिंग और इन्फॉर्मल सेशन्स विशेष रूप से फीफा ’22 और आईपीएल नीलामी मे छात्रों ने व्यापक रूप से भागीदारी की। साथ ही शेयर बाजार, क्रिप्टोकरेंसी, एसईओ, वेबसाइट डेवलपमेंट और डिजिटल मार्केटिंग आदि पर आधारित विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन दिलचस्प गतिविधियों और खेल सत्रों को देश भर के जाने-माने प्रायोजकों ने सपोर्ट किया तथा साथ ही उनकी तरफ से SMAAASH, वतन जन आवाज और कई अन्य उपहार और विशेष पुरस्कार भी प्रायोजित किए गए।

यह उत्सव न केवल आयोजन समिति के लिए बल्कि हमारे प्रतिभागियों नया अनुभव देने वाला रहा। यहां छात्रों विभिन्न स्किल्स को वास्तविक जीवन में कैसे प्रयोग करें के बारे में भी जाना। प्रौद्योगिकी वर्तमान दुनिया को आगे बढ़ाने रही और क्रांति ला रही है। हमारा यह कहना है कि कभी भी इनोवेशन करना बंद न करें क्योंकि आज का इनोवेशन कल की जरुरत है। हर कोई जो टेकफेस्ट का हिस्सा रहा, उसके हम आभारी हैं और आगे भी कुछ नया करते रहने के लिए तत्पर हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।