सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। पितराम इन्सां अपनी श्वांसों रूपी पूंजी पूरी कर सचखंड जा विराजे, जिनके निमित्त श्रद्धांजलि स्वरूप विशेष नामचर्चा आयोजित की गई। यह नामचर्चा चूरू जोन के सभी ब्लॉकों की संयुक्त नामचर्चा थी। इस नामचर्चा का आयोजन टमकोर गांव में किया गया। इस दौरान राजस्थान की 85 मेम्बर बहन आम्रपाली इन्सां ने साध-संगत के समक्ष अपना सम्बोधन रखा तो वह भाव विभोर हो गई। इससे वहां मौजूद समस्त साध-संगत की आँखें भर आई। Sadulpur News
समस्त साध-संगत ने नम आँखों से राजगढ़ ब्लॉक के 15 मेम्बर कमेटी एवं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार पितराम इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की। आम्रपाली इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा एमएसजी मानवता भलाई केन्द्र द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हंै, जिनमें पितराम इन्सां बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे, लेकिन यह दुनिया की रीत है कि जो आया है, उसे इस दुनिया से अवश्य ही जाना पड़ता है, लेकिन पितराम इन्सां युगों-युगों तक अपनी सेवाओं के लिए याद किये जायेंगे।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार थे पितराम इन्सां
गौरतलब है कि पितराम इन्सां शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार सेवा कार्य में बढ-चढकर सेवा कार्य करते हुए आअपनी ओड़ को निभा कर सचखंड जा विराजे। इस अवसर पर राजस्थान के 85 मैंबर शेर सिंह इन्सां, अश्विनी इन्सां ब्लॉक टोहाना, राजेन्द्र बिश्रोई इन्सां, प्यारेलाल इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, प्रभूराम इन्सां राजपुरा, ईमीचन्द इन्सां, राजपाल इन्सां, कृष्ण इन्सां, देवीलाल इन्सां, रामचन्द्र इन्सां, प्रभूराम इन्सां राजगढ़, प्रभूराम इन्सां सिद्धमुख, राजू सिंह इन्सां, आमप्राली इन्सां, रेशमी इन्सां, ज्ञानों इन्सां, बादो इन्सां सहित ब्लॉक राजगढ़, सिद्धमुख, भादरा, राजपुरा, ददरेवा, तारानगर, मलसीसर, झुन्झुनूं, पिलानी आदि सहित सैकड़ों सेवादार उपस्थित थे। राजकुमार इन्सां अलसीसर ने नामचर्चा के संचालन की कार्यवाही। Sadulpur News
Child Trapped into borewell in Rajasthan: 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी