बड़ी संख्या में साध-संगत व स्वजनों ने पुष्पवर्षा कर देहदानी बलदेव सिंह इन्सां को दी नम आंखों से विदाई!

Sirsa News
बड़ी संख्या में साध-संगत व स्वजनों ने पुष्पवर्षा कर देहदानी बलदेव सिंह इन्सां को दी नम आंखों से विदाई!

सचखंडवासी के पार्थिव शरीर पर रोहतक पीजीआई के चिकित्सक करेंगे रिसर्च

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार एवं मध्यप्रदेश के बुधनी स्थित शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) की प्रिंसीपल अनमोल इन्सां के ससुर बलदेव सिंह इन्सां (83) शनिवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंंड जा विराजे। Sirsa News

उनके मरणोपरांत स्वजन की ओर से उनकी आखिरी ख्वाहिश को पूरा करते हुए रविवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक कल्याण नगर के सहयोग से अमर सेवा मुहिम के तहत उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल शोध कार्यों के लिए पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक को दान किया। वहीं ज्योतिदान मुहिम के तहत उनकी दोनों आंखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई, जहां वह दो अंधेरी जिंदगियों को उजाला देने का काम करेगी।

83 वर्षीय बलदेव सिंह इन्सां देहदान व नेत्रदान कर हुए अमर | Sirsa News

देहदान व नेत्रदानी को अंतिम विदाई देने के लिए ब्लॉक कल्याण नगर सहित आसपास के ब्लॉकों से काफी संख्या में साधसंगत, उनके सगे-संबंधी, रिश्तेदार मौजूद रहे। इससे पूर्व रविवार दोपहर बाद सचखंडवासी के आवास परमार्थ कॉलोनी गली नंबर दो में उपस्थित साध-संगत व परिजनों ने अरदास का शब्द बोलकर मृत शरीर को पीजीआई रोहतक से पहुंची एंबुलेंस में रखा गया। तत्पश्चात शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई।

इस दौरान साथ चल रही साध-संगत ने जब तक सूरज चांद रहेगा, देहदानी व नेत्रदानी बलदेव सिंह इन्सां तेरा नाम रहेगा, देहदानी-नेत्रदानी बलदेव सिंह इन्सां अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान किया। बाद में आश्रम के मुख्य द्वार पर समस्त साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर शव को मेडिकल कॉलेज के लिए अंतिम विदाई दी।

बेटी व पुत्रवधु ने दिया अर्थी को कंधा | Sirsa News

देहदानी व नेत्रदानी बलदेव सिंह इन्सां की अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए सचखंड वासी की बेटी जीतबिंद्र इन्सां, कुलवीर इन्सां, धीरेंद्र कौर, पुत्रवधु अनमोल इन्सां, दोहती कोहिनूर इन्सां, पुत्र सतपाल इन्सां सहित अन्य ने अर्थी को कंधा दिया। इस दौरान दामाद विक्रम सिंह, मक्खन सिंह आदि मौजूद रहे। बता दें कि बलदेव सिंह इन्सां की मृत्यु 6 जुलाई शनिवार को हृदय घात से हुई थी। वह अपने पीछे बेटा सतपाल इन्सां, पुत्रवधु अनमोल इन्सां और दो बेटियां जीतबिंद्र इन्सां, कुलवीर इन्सां सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है।

Anti-Drug Campaign : ”सरसा से होगा नशे का पूर्ण सफाया” युवाओं को नशे के खिलाफ दिलाई शपथ