टीम इंडिया ने मैच के साथ सीरीज भी जीती
ढाका (एजेंसी)। भारतीय टीम ने क्रिसमस के अवसर पर सभी देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। इंडिया टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर अपने नाम कर ली है। आपको बता दें कि मरीपुर में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर, अश्विन ने सूझ-बूझ दिखाकर बल्लेबाजी की। और बांग्लादेश के मुट्ठी में से मैच छीन लिया। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकालकर यह जीत दिलाई।
चौथे दिन भारत ने अपने 7 विकेट सिर्फ 74 रनों पर खो दिए थे
दूसरे टेस्ट मैच में भारत की स्थिति चौथे दिन ऐसी हो गई थी कि सभी को लग रहा था कि बांग्लादेश यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी। चौथे दिन भारत ने अपने 7 विकेट सिर्फ 74 रनों पर खो दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने कमाल की साझेदारी निभाई और टीम को एक शानदार जीत दिलाई। दोनों ने इस मैच में 8वें विकेट के लिए 71 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। इस साझेदारी में अश्विन ने 42 और श्रेयस अय्यर ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली।
बंगलादेश ने भारत को दिया 145 रन का लक्ष्य
सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (51) और लिटन दास (73) के जुझारू अर्द्धशतकों की मदद से बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। जाकिर ने 135 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाकर 51 रन बनाये, जबकि लिटन ने 98 गेंदों पर सात चौकों के साथ 73 रन का योगदान दिया। भारत ने तीसरे दिन की अच्छी शुरूआत की और 70 रन पर बंगलादेश के चार विकेट गिरा दिये।
जाकिर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद उमेश यादव (32/1) का शिकार हो गये, जबकि अक्षर पटेल (68/3) ने मेहदी हसन मिराज को शून्य रन पर पवेलियन भेज दिया। बंगलादेश के छह विकेट 113 रन पर गिरने के बाद विकेटकीपर नूरुल हसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 31 रन बनाये।
लिटन और नूरुल के बीच सातवें विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी हुई, जबकि नूरुल का विकेट गिरने के बाद लिटन और तस्कीन अहमद ने भी आठवें विकेट के लिये 60 रन जोड़े। इन दोनों साझेदारियों की मदद से बंगलादेश ने 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। तस्कीन 46 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिये मोहम्मद सिराज ने और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिये, जबकि जयदेव उनाडकट को एक विकेट हासिल हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।