बढ़त के लिए आज उतरेगी ‘टीम इंडिया’

India, Play, Winning, Cricket, Match

वनडे शृंखला: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा मुकाबला आज, भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से टेन3 पर

एंटीगा। पिछले मैच में आसान जीत और अपनी पूरी मजबूत टीम के साथ खेल रही विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे प्रारुप में काफी नीचे खिसक चुकी मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां शुक्रवार को सीरीज के तीसरे मैच में भी इसी लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। भारत ने पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरे मैच में 105 रन से आसान जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त कायम कर ली है और कोच और कप्तान के घमासान या बीसीसीआई में चल रही उठापटक से इतर उसके खिलाड़ी पूरी तरह अपने खेल और कैरेबियाई जमीन पर मौज मस्ती में लगे हुए हैं और उम्मीद है कि तीसरे मैच में भी परिणाम कोई अपवाद साबित नहीं होगा।

 एंटीगा में भी फिर भारतीय बल्लेबाजों से किसी नए रिकार्ड का इंतजार

मैच से पूर्व टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बुधवार को जिम में काफी पसीना भी बहाया और वे एंटीगा में मैच के लिए तैयार दिख रहे हैं। आईपीएल से सीधे चैंपियंस ट्रॉफी और फिर ठीक बाद वेस्टइंडीज में खेलने पहुंची भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सोशल साइटों पर तस्वीरों से यह भी साफ है कि लगातार क्रिकेट का बहुत दबाव टीम पर नहीं है और वह तरोताज़ा है। हालांकि टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अह्म है इसलिए लापरवाही की फिलहाल कोई जगह नहीं है।

वैसे सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी विराट की टीम ने दूसरे मैच में एकतरफा खेल दिखाया था जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा था। ओपनिंग में अजिंक्या रहाणे ने 103 रन बनाकर अपना तीसरा वनडे शतक ठोका तो धवन और कप्तान विराट ने 63 तथा 87 रन की अर्धशतकीय पारियों से स्कोर 300 के पार पहुंचाया और विंडीज के खिलाफ अपनी बड़ी जीत भी दर्ज की। इसी के साथ भारतीय टीम ने पारी में सर्वाधिक 300 रन बनाने का रिकार्ड भी बनाया। एंटीगा में भी फिर भारतीय बल्लेबाजों से किसी नए रिकार्ड का इंतजार रहेगा।

 युवराज सिंह और धोनी पर होंगी सभी निगाहें

विश्व की तीसरे नंबर की भारतीय टीम के पास ओपनिंग में अच्छे खिलाड़ी हैं तो मध्यक्रम में आॅलराउंडर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी रहेंगे। हालांकि युवराज की फार्म अभी भी अच्छी नहीं चल रही है और पिछले मैच में भी वह केवल 14 रन ही बना सके थे। लेकिन टीम के पास हार्दिक पांड्या और केदार जाधव जैसे अच्छे आॅलराउंडर हैं जबकि आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव तथा पांड्या अहम है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।