Team India Stuck in Barbados : खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बेरिल तूफान (Hurricane Beryl) के कारण बारबाडोस में फंसी गई है। टीम इंडिया को भारत आने के लिए सोमवार यानी आज न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी। हालांकि, खराब मौसम के कारण टीम का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। Team India
बारबाडोस में 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं | Team India
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अटलांटिक में आने वाला तूफान बेरिल 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। श्रेणी 4 का तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित था और इसके कारण हवाई अड्डे पर परिचालन फिलहाल निलंबित है। हालात ऐसे हैं कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है, हालांकि, इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। Team India
भारत लौटने में हो सकती है देरी
मीडिया की एक रिपोर्ट में टीम इंडिया के कार्यक्रम के अनुसार टीम को यहां (ब्रिजटाउन) से न्यूयॉर्क जाना था और फिर दुबई के रास्ते भारत पहुंचना था, लेकिन अब दिल्ली से सीधी चार्टर्ड फ्लाइट लेने की योजना है। वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर विचार किया जा रहा है। फंसी हुई टीम के साथ सहायक कर्मचारी, परिवार और अधिकारियों सहित लगभग 70 सदस्य हैं। Team India
LPG Price Cut : खुशखबरी! गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतने रुपये में मिलेगा!