Team India Arrival Updates : घर वापिसी पर ढोल की थाप पर थिरके वर्ल्ड चैंपियन! पीएम मोदी से जल्द करेंगे मुलाकात!

Team India Arrival Updates : खेल डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली 29 जून के बाद से बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम आज 4 जुलाई को ट्रॉफी के साथ दिल्ली पहुंच गई है। दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही वर्ल्ड चैंपियन का भव्य स्वागत हुआ और सभी खिलाड़ियों ढोल की थाप पर नाच-नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया। सभी खिलाड़ी आईटीसी मौर्य होटल में ठहरे हैं, जहां आराम करने के उपरांत वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। Team India

इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) और आईटीसी मौर्य होटल (ITC Maurya Hotel) के बाहर बहुत से प्रशंसक टीम इंडिया के स्वागत के लिए उमड़ पड़े। कैरेबियन से नई दिल्ली पहुंचने के बाद प्रशंसकों की भीड़ ने ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाए और टीम इंडिया का स्वागत किया। 30 जून से बारबाडोस में तूफान बेरिल के खतरे के कारण बारबाडोस हाई अलर्ट पर रहा, जिस कारण से टीम इंडिया को इंतजार करना पड़ा था। खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और अन्य सदस्यों को बारबाडोस से यूएसए के लिए उड़ान भरनी थी और फिर यूएई के रास्ते भारत आना था। Team India

आखिरकार दो दिनों के लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई ने पूरी टीम और उनके परिवारों के लिए एक साथ घर लौटने का इंजमाम किया और इसके लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की। भारतीय दल के साथ-साथ भारत के मीडिया पेशेवर भी वहां फंसे हुए थे, जिस खातिर बारबाडोस से दिल्ली के लिए विशेष चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी के दिल्ली में सुबह करीब 11 बजे वर्ल्ड चैंपियन टीम से मिलने की संभावना है। Team India

Jharkhand High Court : हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापिस भगाए सरकार!