धोनी से आगे निकले कोहली
पल्लेकेल। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर विराट कोहली ने बतौर कप्तान विदेश में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ ही भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 85 साल के इतिहास में विदेशी सरजमीं पर 2 से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार व्हाइटवाश किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2004 में बांग्लादेश और 2005 में जिम्बाब्वे में जरूर सीरीज क्लीन स्वीप की थी, लेकिन वो सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज थी।
श्रीलंकाई टीम आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन 181 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 487 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका 135 पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को फॉलोऑन के लिए बुलाया और दूसरी इनिंग में भी ऑलआउट कर क्लीन स्वीप किया।
50 साल बाद किसी सीरीज में 3 टेस्ट जीता भारत
- साल 1967 में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी जहां उसने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-1 से जीत हासिल की थी।
- अब 50 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 3 टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया है।
श्रीलंका की धरती पर सबसे कामयाब बना भारत
- इस सीरीज को 3-0 से जीतकर भारतीय टीम इंडिया श्रीलंका की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली विदेशी टीम बन गई है।
- टीम इंडिया ने इससे पहले श्रीलंका में खेले 23 टेस्ट मैचों में 8 जीते थे और वह पाकिस्तान की बराबरी पर था। पर अब भारत की आंकड़ा 9 हो गया है।
- श्रीलंका के खिलाफ ओवरऑल जीत के मामले में फिलहाल पाकिस्तान (51 मैच, 19 जीत) नंबर वन पोजिशन पर है। वहीं, भारतीय टीम (40 मैच, 19 जीत) के साथ यहां बराबरी पर आ गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।