Team India with Narendra Modi : टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर किया सेलिब्रेशन

Team India Celebration

Team India T20 World Cup Celebration : मुंबई (एजेंसी)। 29 जून को बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 4 जुलाई को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली पहुंची। बारबाडोस तूफान में फंसे रहने की वजह से दो दिनदेरी से पहुंचे खिलाड़ी आईटीसी मौर्य होटल पहुंचे, जहां सभी ने होटल द्वारा तैयार किए गए विशेष नाश्ते के साथ अपने स्वागत का लुत्फ उठाया। इसके बाद वे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट की अपडेट के अनुसार, वे प्रधानमंत्री के आवास से रवाना हो गए हैं और अब विजय परेड के लिए मुंबई जाएंगे। सुबह दिल्ली एयरपोर्ट और आईटीसी मौर्य के बाहर प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। Team India Celebration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सुबह करीब 11 बजे विश्व चैंपियन से मिले

रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सुबह करीब 11 बजे विश्व चैंपियन से मिले। 29 जून को, भारत ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में बारबाडोस में एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका को सात 7 रनों से हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद, विश्व चैंपियन अब दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं और मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन किया जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पोस्ट किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री ट्रॉफी पकड़े हुए और खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए दिखाई दिए।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय खिलाड़ियों, उनके परिवारों और सहयोगी स्टाफ को बिजनेस क्लास में ठहराया गया। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित कई सदस्य यात्रियों से बातचीत करने के लिए इकॉनमी सेक्शन में गए। Team India Celebration

Uttarakhand Weather : कहर बनकर बरपी उत्तराखंड में भारी बारिश! बंद हुए सारे रास्ते!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here