जयपुर (सच कहूं न्यूज)। एक रोमांचक फाइनल में, टीम इंडिया-सीनियर ने जीत हासिल कर फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 (Physically Disabled Challengers Trophy) का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने आज फाइनल मैच में जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में टीम इंडिया-ए को हराया। यह टूनार्मेंट राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पैट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया था। Team India
चयनित टीम 14 जनवरी-2025 से श्रीलंका में आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित फोर नेशंस क्वाड्रीलेटरल सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, जिसमें भारत, यूके, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल होंगी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया-ए ने 20 ओवर में 179/6 का एक विशाल स्कोर बनाया। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-सीनियर ने 4 विकेट्स (181/6) से यह मैच जीता।
इंडिया-सीनियर के विकास यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट विकास यादव को पुरस्कार में 5000 का चैक भेंट किया गया। बैटर ऑफ द टूनार्मेंट के लिए राजेश कन्नूर को सम्मानित किया गया। शानमुगम बने बॉलर ऑफ द टूनार्मेंट और योगेंद्र भदौरिया को फील्डर ऑफ द टूनार्मेंट चुने गए। Team India
PV Sindhu Marriage: दिसंबर में शादी करेंगी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, ये बनेगा दूल्हा!