भारतीय महिला और पुरुष टीम पहली बार ले रही हैं वर्ल्ड गेम्स में भाग
- कमल को पुरुष जबकि कृष्ण इंदुजा सभालेंगी महिला टीम की कमान
नई दिल्ली (एजेंसी)। नेपाल के काठमांडु में 15 जून से शुरु होने वाले वर्ल्ड गेम्स के लिए भारतीय थ्रोबॉल पुरुष और महिला टीम का ऐलान बुधवार को कर दिया गया। पुरुष टीम की कमान कमल कुशवाहा को दी गई है जबकि महिला टीम की कप्तानी जी कृष्ण इंदुजा संभालेंगी। इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम बुधवार को ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएगी।
थ्रोबॉल फेडरेशन आॅफ इंडिया ने टीम की घोषणा की। भारतीय महिला और पुरुष टीम पहली बार वर्ल्ड गेम्स में भाग ले रहे हैं। पुरुष टीम के मुख्य कोच जगन मोहन होंगे। इसके अलावा महिला टीम के मुख्य कोच दिलावर सिंह को बनाया गया है जबकि श्रीदेवी महिला टीम की सहायक कोच होंगी। इंटरनेशनल स्पोटर्््स काउंसिल (कनाडा) द्वारा आयोजित इन वर्ल्ड गेम्स में अलग-अलग देशों से 42 तरह के खेल आयोजित किए जाएंगे जिसमें कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी आदि प्रमुख हैं। यह वर्ल्ड गेम्स 18 जून तक चलेंगे।
भारतीय थ्रोबॉल टीम इस प्रकार हैं
पुरुष टीम : कमल कुशवाहा कप्तान, चंद्रकांत हार्दे, पवन तिवारी, मिथुन वर्मा, सागर नंदकिशोर होग्डे, मरकुकु किरण कुमार, दोंथुला चरण कुमार, एम मनीकंदन, एस योगेश्वरन,राहुल एनआर, हार्दिक अरविंद सेलरका, पुट्टगंती रेवांथ, समाला शरथ कुमार रेड्डी, एन शमित गौड, तिथर्या जीवन, राम दातरी हामबैडे, बॉबी, मैथ्यू, जोशेफ शीन, विक्रममान अय्यापन, आर वसंतकुमार रमेश, वेंकादाथसन धर्मालिंगम, कुरिजिंगल पोल्से देवसी, तनमय कौशिक, कोटा साई तेजा।
महिला टीम : जी कृष्णा इंदुजा कप्तान, वी हर्षिता, एम ममता, के श्रीलेखा, एम ग्रीशमा रेडडी, एन महेशवरी शेटटी, एम दीपिका, उप्पू पूजिता, आकांशा अविनाश पंवार, अरुजा अतुल कांबले, सुचेताना अथमाकुर, कृशा अरुपुला, श्रेया, भूपति, वैष्णवी रवींद्र शिंदे, अस्थिथा मायनेनी, अपूर्वा कदम, शेरोन।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।