सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) के दौरान विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले अध्यापकों को तीन दिन का प्रतिपूर्ति अवकाश (कंपनसेटरी लीव) दिया जाएगा। यह अवकाश 15 अगस्त से पहले-पहले कभी भी लिया जा सकता है। इस संबंध में बीते दिवस हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र व्यवहार कर उक्त निर्देश जारी किए है। School Holiday
पत्र में बताया गया है कि गर्मी की छुट्टियों में बहुत सारे टीचर्स विभाग की ट्रेनिंग प्रोग्रामों का हिस्सा बने थे। ऐसे में टीचर्स को निदेशालय की ओर से तीन दिन का अवकाश दिया जाना मंजूर हुआ है। परिषद के अनुसार टीचर्स को यह अवकाश लेने से पहले ट्रेनिंग सेंटर की ओर से दिया गया लेटर आवेदन के साथ लगाना होगा। इसी सूरत में टीचर्स को तीन दिन की छुट्टी अप्रूव होगी। Teachers News
सरकारी स्कूल के विद्यार्थी जन्मदिन पर करेंगे पौधारोपण | School Holiday
प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का जन्मदिन अब स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करके मनाया जाएगा। जन्मदिन पर विद्यार्थी पीपल, बरगद व नीम (त्रिवेणी) का पौधा लगाएंगे। पौैधारोपण कार्यक्रम की जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधकों की होगी। इस कार्यक्रम की शुरूआत ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के बाद एक जुलाई से स्कूल खुलने के बाद होगी।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से 27 जून को इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। पत्र में बताया गया है कि गर्मी की छुट्टियों में बहुत सारे टीचर्स विभाग की ट्रेनिंग प्रोग्रामों का हिस्सा बने थे। ऐसे में टीचर्स को निदेशालय की ओर से तीन दिन का अवकाश दिया जाना मंजूर हुआ है। Summer Vacation
यह भी पढ़ें:– Uniform Civil Code: धार्मिक रीति-रिवाज और वैवाहिक संबंधों में भिन्नता