शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल मेंं ‘टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम’ का आयोजन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में ‘टीचर्स टेंनिंग प्रोग्राम (Teachers Training Program) का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त स्कूल स्टाफ ने भाग लिया। इस प्रोग्राम को तीन चरणों मेंं आयोजित किया गया। प्रथम चरण में स्कूल के पीआरटी, दूसरे चरण में टीजीटी व तीसरे चरण में पीजीटी अध्यापकों ने भाग लिया। नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित इस टेंनिंग प्रोग्राम का संचालन अकादमिक सलाहकार गौरव गुलाटी द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने टीचर्स को डिजिटल एजुकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। Teachers Training Program
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित गौरव गुलाटी ने बताया कि समय के अनुसार शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन होते आए हैं। आज के दौर में एक अध्यापक के लिए डिजिटल एजुकेशन का महत्व बढ़ गया है। डिजिटल माध्यमों के प्रयोग से अध्यापक अपने छात्रों को बड़ी आसानी से किसी भी विषय की जानकारी दे सकता है। इससे बच्चों की रुचि बढ़ती है और उनकी समस्याओं का निदान भी हो जाता है। दृश्य-श्रव्य माध्यम होने के कारण बच्चे जो कुछ भी डिजिटल क्लास रूम में सीखते हैं, वह उन्हें लंबे समय तक याद रहता है। प्रोग्राम के अंत में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने गौरव गुलाटी का टीचर्स को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।