दनकौर (सच कहुॅ/भंवर सिह भाटी)। Dankaur News: आज दिनांक 09.07.20124 को विकास खण्ड दादरी, बिसरख, दनकोर एवं जेवर में विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक कार्यकारिणी, संघर्ष समिति एवं तहसील प्रभारियों की बैठक आयोजित की गयी जिसमे सैंकड़ों पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का मुख्य उदद्देश्य हमारी पुरानी माँगे पुरानी पेंशन बहाली, उपार्जित अवकाश, अर्धदिवशीय अवकाश, दितीय शनिवार अवकाश, आदि का निराकरण किया जाए।
विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट पर उपस्थिति देने के संबंध शिक्षकों की विभिन्न माध्यमों से सहमति/असहमति की राय लेने पर चर्चा हुई है। Dankaur News
शिक्षकों की राय के उपरान्त किसी प्रकार का कोई शिक्षक हित में निर्णय लिया जायेगा।
ज़िला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की राय के उपरांत हीकोई निर्णय लिया जायेगा। शिक्षकों की सहमति व सहमति की राय दिनांक 11 जुलाई 2024 में 12 जुलाई 2024 को ली जाएगी। उसके बाद ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि अगर टैबलेट के संबंध में शिक्षकों की असहमति बनती है तो मण्डल स्तर पर एक मज़बूत रणनीति पर कार्य किया जाएगा।
ज़िला मंत्री गजन भाटी ने बताया शिक्षक अपना शिक्षण कार्य पूरी मेहनत के साथ समयनुसार कर रहे है। विभाग टैबलेट के माध्यम दे शिक्षकों की उपस्थिति लेना चाहता है। पूरी मेहनत के साथ कार्य करने के बाद भी विभाग हम पर विश्वास नहीं कर रहा है। शिक्षकों की राय के आधार पर ही कोई निर्णय लिया जायेगा। Dankaur News
बैठक में चारों विकास खंडों में दनकौर ब्लॉक से मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, बलेराम नागर, ज़िलामंत्री गजन भाटी ब्रजेशपाल सिंह, गजराज सिंह, सरिता यादव, सतीश पीलवान, माला बजाज, जगवीर भाटी, राजीव शर्मा, नीरा भटनागर, तृप्ति सक्सेना, लता कनौजिया, प्रीति पांडेय, अतुल उपाध्याय, आलेख नागर, प्रदीप आर्य, वीर सिंह, निर्मला त्यागी, राजन मलिक, सुदर्शन शर्मा, देवीराम शर्मा, विनीत रावत, शौकत अली, शालिनी गुप्ता, रामकुमार शर्मा, नित्यानंद शर्मा, प्रतिभा अवस्थी, नवनीत तिवारी, धीरज शर्मा, रिचा त्रिपाठी, चारुल शर्मा , अरविन्द शर्मा, रामकिशन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
दादरी ब्लॉक से संघ के सरंक्षक अशोक शर्मा , मुकेश कुमार ,सुरेश नागर, कपिल नागर, स्वेता वर्मा ,वेदप्रकाश गौतम, प्रवीण भाटी, मो जावेद, मिर्दुला शुक्ला, स्वेता सोमवंशी, सतीश नागर, जितेंद्र, जगवीर शर्मा, कुलदीप नागर समरेश रावल देवेंद्र शर्मा, सुदेश नागर ,अमित कुमार, धीरज बेशेंट आदि उपस्थित रहे।
जेवर से भागवत जी, दीवान सिंह, विनोद ठाकुर, मुनीश चौधरी, धर्म सिंह, ज्ञानेंद्र, सतपाल, उदय चौधरी, संदीप अत्री, मीता, ईशा त्रिपाठी, रश्मि सिंह, पारुल जेनिथ, प्रीति, अनिल चौधरी, संजय सिंह, राजेंद्र, मनोज, फखरुद्दीन, अनुज, रौदास सिंह ब्लॉक मंत्री आदि उपस्थित रहे।
बिशरख से स्मिता सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, मीना यादव, कल्पना शर्मा, डॉक्टर रेखा, शशि मिश्रा, सीमा तिवारी, सीमा वार्ष्णेय, सरताज अहमद, यशपाल नागर, शिप्रा पाठक, प्रिया केला, रुचि नागर, लता पाठक, अपर्णा मिश्रा, सरोज कुमारी, सुनीता कुमारी, गीता अगरतानिया, उषा रानी, रीना कौशिक, दीपिका रस्तोगी, रश्मि पांडे, कमल, संजू, अर्चना, पूनम, सुधा, सरोज, किरण, अंजना, चंद्रशेखर गोयल, माया चौधरी आदि उपस्थित रहे। Dankaur News
यह भी पढ़ें:– प्राइवेट स्कूल संचालक की सड़क हादसे में मौत