सांसद निवास के बाहर गरजे अध्यापक

Teacher, Protest, MP, Residence, Haryana

बोले :- अब अपने वायदों से मुकर रहे भाजपा के विधायक

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। लोगों के सामने सरकार की वादाखिलाफी की पोल खोलने के लिए अतिथि अध्यपकों ने सेक्टर आठ में रोष प्रदर्शन किया। अध्यापक सांसद निवास के बाहर भी खूब गरजे। यहां सड़क पर बैठकर अतिथि अध्यापकों को नियमित करो, सरकार अपना वादा पूरा करो, झूठ बोलना बंद करो के नारे लगाकर सरकार के कानों तक आवाज पहुंंचाने का काम किया गया।

प्रदर्शनकारी अध्यापकों की अगुवाई हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के कैथल जिला प्रधान सुभाष रविश ने की। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा किए गए वादों को जनता के सामने रखते हुए कहा कि वर्तमान में स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस के राज में कहा था कि गेस्ट टीचरों को पक्का कर देना चाहिए अब वह कहते हैँ कि मामला कोर्ट में हैं हम क्या कर सकते हैं।

इसी तरह शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा था कि भाजपा के प्रदेश में सरकार बनाते ही गेस्ट टीचरों को पहली कलम से पक्का करेंंगे अब कोर्ट में मामला है कहकर चुप्पी साधे बैठे हैं। करनाल जिला प्रधान राजकुमार ने कहा कि यमुनानगर में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर में विधायक श्याम सिंह राणा तथा साढौरा में विधायक बलवंत सिंह ने भी बड़े-बड़े दावे करते हुए अतिथि अध्यापकों को पक्का करने की बात कहकर वोट लिए थे। अब ये विधायक अपने वादों से मुकर गए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।