सरसा (सच कहँू न्यूज)। एक सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में सदा से ही शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिस तरह एक अच्छी शिक्षा ही समाज की बुराईयों को दूर करके बेहतर जीवन का निर्माण करती है। उसी तरह एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थियों के दुर्गुणों को दूर करके उसके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उक्त विचार सोमवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (Girls Wing) में आयोजित कार्यक्रम को संंबोधित करते हुए प्रधानाचार्या अल्का मोंगा इन्सां ने कहें।
डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम को स्कूली बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने मानवता भलाई कार्य कर मनाया। जिसमें विद्यार्थियो ने पक्षियों को चोगा-पानी डाला। इसके अलावा जरूरतमंदों को खिलौने, किताबे, कपड़े, राशन बांटे और पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभागार को नीले, गुलाबी गुब्बारों से सुसज्जित किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्या अल्का मोंगा, उप प्रधानाचार्या ऊषा कुमारी, मीनू सबरवाल, पल्लवी साहा, पोलोमी साहा व अन्य सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित करके की।
प्रधानाचार्या ने स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
इसके बाद कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर और रंग बिरंगे कार्ड देकर उनका अभिनन्दन किया। कक्षा पहली से आठवीं तक कर विद्यार्थियों के बीच भाषण और कविता प्रतियोगिता कराई गई। कक्षा आठवीं की विद्यार्थी अक्षरा ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने प्यारे शिक्षको को समर्पित कविताएं, भाषण, नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। इसके पश्चात सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न गेम्स रखे गए।
कक्षा सातवीं की विद्यार्थी जसमीत और गुरुमन ने भांगड़ा प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए शिक्षकों की विद्यालय में दिनचर्या को दर्शाते हुए सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या ने डॉ राधा कृष्णन के जीवन और समाज में योगदान पर प्रकाश डाला। अंत में प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार स्वरूप डायरी और फोटो जडि़त की-रिंग देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें – शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।