बधाईयां देने वालों का लगा तांता | Mansa News
- 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मोगा में करवाए राज्य स्तरीय समाराह में सीएम भगवंत मान ने किया सम्मानित
मानसा (सच कहूँँ/सुखजीत मान)। जिला मानसा के सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल डेलूआना के हैड टीचर गुरनाम सिंह को पंजाब सरकार (Punjab Sarkar) द्वारा शिक्षक दिवस मौके राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान मिलने पर गांव में विवाह जैसा माहौल बना हुआ है। गांव में ढोल की थाप पर गिद्धा व भांगड़ा डाला गया और फूलों की वर्षा की गई। Mansa News
जानकारी के अनुसार अध्यापक गुरनाम सिंह, गांव डेलूआना के सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल में बतौर हैड टीचर सेवाएं निभा रहे हैं। उन्होंने गांववासियों और अध्यापकों के सहयोग से स्कूल की इमारत को जहां शानदार बनाया है, वहीं शैक्षणिक और खेल उपलब्धियां भी बहुत अच्छी हैं। सरकार द्वारा गुरनाम सिंह की इस मेहनत को देखते हुए 5 सितंबर को अध्यापक दिवस पर मोगा में करवाए राज्य स्तरीय समाराह में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार हासिल कर जब अध्यापक गुरनाम सिंह गांव लौटे तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया, जब वह स्कूल जा रहे थे तो
पंजाबी संस्कृति की तर्जमानी के तहत गुरनाम सिंह को फुलकारी दी गई और गांव की महिलाओं ने बधाई दी और खुशी में गिद्धा डाला। ग्रामीणों, स्कूल के स्टाफ सदस्यों और अन्य अध्यापकों से मिल रहे प्यार-सत्कार को देखते गुरनाम सिंह का चेहरा खुशी से भावुक हो गया। इस मौके सरकारी मिडिल स्कूल लखवीर वाला के ड्रॉर्इंग अध्यापक अवतार सिंह ने बधाई देते कहा कि सरकार द्वारा पुरस्कार मिलने के साथ-साथ गुरनाम सिंह प्रति ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा प्यार भी पुरस्कार ही है। उन्होंने कहा कि वह नरम स्वभाव और कड़ी मेहनत वाले पुरस्कार विजेता अध्यापक की और तरक्की की कामना करते हैं। Mansa News
विद्यार्थियों और ग्रामीणों को समर्पित है पुरस्कार: गुरनाम सिंह
पुरस्रकार विजेता अध्यापक गुरनाम सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग पंजाब और पंजाब सरकार द्वारा जो उनको अध्यापक दिवस मौके राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, वह पुरस्कार स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और ग्रामीणों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि स्टाफ, विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और समूह ग्रामीणों ने हमेशा स्कूल की बेहतरी के हर काम में उनको कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दिया है, जिसके परिणामस्वरूप ही उनको इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। Mansa News
यह भी पढ़ें:– सौम्या गर्ग ने बीएससी में सीसीएसयू में किया टॉप