Tea For Skin Health: आप भी चाहते होंगे न कि बस एक चीज ऐसी मिल जाए, जिसे लगाने या खाने-पीने के बात स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाए। अब लगाने और खाने की चीजों का तो पता नहीं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में जरूर बताएंगे, जो चेहरे की दिक्कतों को झट से दूर कर देगी। हम आपको जिस चाय के बारे में बताने वाले है, जिसे बनाने के लिए आपको चाहिए आधा चम्मच सौंफ, जीरा और धनिया। आपको करना ये है कि रात को सोने से पहले इन तीनों सामग्रियों को एक गिलास पानी में भिगोकर रख देना है और फिर सुबह उठकर इसे छानकर पी लेना है। लेकिन ध्यान रहे, इसे पीने का भी समय है। आप इस चाय को रोज सुबह खाली पेट पी सकते हैं, जो पाचन तंत्र को भी ठीक रखने में भी मदद करेगा। Tea For Skin Health
ग्लो के लिए: जीरा, सौंफ और धनिया से बनी ये चाय हमारी स्किन को इंस्टेंट ग्लो देने में बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है, जो विशेष तौर पर गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट समर ड्रिंक है। इसी के साथ ये हमारी बॉडी को डिटॉक्स करने में भी लाभदायक होती है।
एंटीसेप्टिक की तरह करती है काम: इन तीन बीजों से बनी ये चाय मिनरल और विटामिन्स के खजाने से कम नहीं है। इनकी एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी हमारी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को हल करने का काम करती है। साथ ही जीरे वाले पानी में पोटेशियम, कैल्शियम और मैंगनीज होता है, हार्मोन को बैलेंस करने और आॅक्सीजन लेवल को मेंटेन करता है, जो स्किन को हेल्दी ग्लो देने का काम करते हैं। Tea For Skin Health
एक्स्ट्रा ऑयल: आप में से जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उन्हें रोज सुबर ये चाय जरूर पीनी चाहिए। इस चाय में मौजूद धनिया धूप और पसीने के कारण चेहरे पर जमने वाले ऑयल को हटाने का काम करता है और साथ ही फेस पर बनने वाले एक्स्ट्रा तेल को भी साफ करने में मदद करता है। Tea For Skin Health
यह भी पढ़ें:– Yoga for Grey Hair: ना आंवला, ना मेंहदी, रोजाना करें ये योगासन, काले बाल होने के साथ दूर होंगी हेयरफॉल की समस्या