टैक्सी चालक का शव नहर में बरामद

canal

 पुलिस मामले की जांच कर रही है

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में एक कार टैक्सी चालक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि सुरेशिया मोहल्ला निवासी कार टैक्सी चालक अजय अग्रवाल उर्फ राजू (38) का शव गोलूवाला थाना क्षेत्र में जेआरके नहर में बरामद हुआ। मृतक के सिर और आंख पर चोटें थीं। मृतक के पिता पवन अग्रवाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सुरेशिया मोहल्ले में अजय के पड़ोस में टेलरिंग की दुकान करने वाले भागीरथ एवं एक अन्य व्यक्ति पर हत्या कर सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से शव को नहर में फेंक देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अजय अग्रवाल के परिवारजन कल देर शाम को उसके गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने में आए थे। तभी उन्हें किसी व्यक्ति ने गोलूवाला से लगभग तीन किमी दूर जेआरके नहर के अंतिम छोर पर एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली।

गोलूवाला थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि कल शाम किसी ने थाने में नहर में लाश होने की सूचना दी थी। मौके पर जाकर पुलिस ने लाश को निकलवाया और सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवा दिया। मृतक के पहने कपड़ों में पर्स मिला,जिसमें आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि कागजात थे। जिससे उसकी पहचान अजय अग्रवाल के रूप में हुई। तब उसके परिवारजनों को लाश मिलने की सूचना दी गई थी। जिस पर सरकारी हस्पताल में आकर उन्होंने शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।