बिना रिकॉर्ड माफ कर दिया स्कूल बसों का टैक्स

Tax of school buses waived without record

मंत्री से लेकर अधिकारियों तक बने रहे अंजान (Tax of School Buses)

अश्वनी चावला चण्डीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने (Tax of School Buses) वीरवार को हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूलों की बसों का 4 महीने का टैक्स माफ करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन विभाग द्वारा कुल कितना टैक्स माफ किया गया है और कितनी स्कूल बसों का टैक्स माफ किया गया है, यह जानकारी न तो मंत्री के पास है और न ही उनके निजी स्टाफ के पास। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा टैक्स माफी का ऐलान करने के पश्चात जब उनसे टैक्स माफी की कुल रकम व स्कूल बसों की संख्या के बारे में पूछा गया तो वह इसके बारे में जानकारी ही नहीं दे पाए। इसके चलते उन्होंने अपने निजी सचिव की ड्यूटी लगाते हुए जल्द से जल्द जानकारी इकट्ठी करने के लिए आदेश दे दिया। लेकिन यहां हैरानी की बात है कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का निजी स्टाफ देर रात तक यह जानकारी ही नहीं जुटा पाया कि जिन स्कूल बसों का टैक्स माफ किया गया है, उनकी की संख्या और कुल रकम कितनी है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जब विभाग के मंत्री के सहित उनके स्टाफ को इस संबंध में कोई जानकारी ही नहीं है तो बिना जानकारी या फाइल के टैक्स माफी का ऐलान कैसे हो गया?
जानकारी अनुसार कोविड-19 के चलते हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालकों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करते हुए स्कूल बंद होने के कारण स्कूल बसों का टैक्स माफी करने की अपील की गई थी। इस अपील को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री की तरफ से परिवहन विभाग को टैक्स माफ करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए थे। इसी प्रक्रिया के तहत वीरवार 8 अक्टूबर को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की तरफ से यह ऐलान कर दिया गया कि प्रदेश सरकार की तरफ से अप्रैल से लेकर जुलाई तक 4 महीनों का स्कूल की बसों का टैक्स माफ किया जाता है। अब सवाल उठा कि जिन बसों का टैक्स माफ किया गया, उन स्कूल बसों की गिनती कितनी है और टैक्स माफी की अमाउंट कितनी है? इस सवाल के बारे में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने अपने निजी स्टाफ की ड्यूटी लगाते हुए इस संबंध में जानकारी लेने के लिए बोल दिया। परिवहन मंत्री के आदेश के बावजूद भी 8 घंटे बीतने के पश्चात तक परिवहन मंत्री का स्टाफ अधिकारियों से यह जानकारी ही प्राप्त नहीं कर पाया कि टैक्स माफी का लाभ पानी वाली स्कूल बसों की कुल संख्या और कुल राशि कितनी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।