Tata Punch CAMO Edition: टाटा पंच का स्पेशल कैमो एडिशन लाँच, जानें कीमत

Tata Punch
Tata Punch CAMO Edition: टाटा पंच का स्पेशल कैमो एडिशन लाँच, जानें कीमत

Tata Punch CAMO Edition: मुंबई (एजेंसी)। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा पंच का एक खास सीमित संस्करण ‘कैमो एडिशन’ लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यह आकर्षक सीवीड ग्रीन रंग में उपलब्ध है, जिसकी छत सफेद रंग की है। इसमें आर16 चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स और खास कैमो थीम वाले डिजाइन दिए गए हैं। इस एडिशन में 10.25-इंच इन्‍फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड आॅटो और ऐप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, फास्ट सी-टाइप यूएसबी चार्जर और आर्मरेस्ट के साथ शानदार कंसोल जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं। यह टाटा पंच की प्रीमियम पहचान और ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल आॅफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, ह्ल अक्टूबर 2021 में लॉन्च के बाद से ही पंच को इसके शानदार डिजाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस, शानदार इंटीरियर और सेफ्टी के लिए काफी सराहना मिली है। इसने एसयूवी की खासियतों को सबके लिए सुलभ बना दिया और कॉम्पैक्ट साइज में बड़ा पैकेज पेश किया है। ग्राहकों को उनके पैसे की सही कीमत, स्टाइल और कामकाजी सुविधाओं का बेहतरीन मिश्रण मिलने के कारण पंच ने चालू वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी का खिताब हासिल किया है। ग्राहकों की भारी मांग पर, हम एक बार फिर पंच का सीमित कैमो एडिशन लेकर आए हैं। त्यौहारी सीजन के बीच, यह ग्राहकों के लिए अपनी पसंदीदा एसयूवी घर लाने का एक और मौका होगा।ह्

टाटा पंच को भारत की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी माना जाता है, जिसे 2021 जीएनसीएपी सुरक्षा मानकों में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसका मजबूत डिजाइन, 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, और कमांडिंग ड्राइविंग पोजिÞशन इसे हर तरह के भारतीय रास्तों पर आसानी से चलाने में मदद करते हैं, जिससे ड्राइविंग का मजा आता है। इसने इंडस्ट्री में कई नए मापदंड स्थापित किए हैं। पंच ने की सिर्फ 10 महीनों में 1 लाख गाड़ियां और 34 महीनों में 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। यह पेट्रोल, डुअल-सिलेंडर सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिससे हर ग्राहक की जरूरत पूरी होती है।