कैबिनेट मंत्री सौंद ने पंजाब को कूड़ा मुक्त करने के पहले पायलट प्रॉजैक्ट की खन्ना से की शुरूआत
खन्ना/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: पूरे पंजाब में कूड़े के निपटारे के लिए पंजाब सरकार विशेष प्रॉजैक्ट ला रही है, जिसके ट्रायल के तौर पर बहु-करोड़ी पायलट प्रोजैक्ट की शुरुआत सोमवार को खन्ना शहर में कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने की। सौंद ने डोर-टू-डोर कलैक्शन व सेग्रीगेशन प्लांट का उद्घाटन किया। सौंद ने बताया कि इस पायलट प्रॉजैक्ट पर 4 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसकी शुरूआत एक साल के लिए की जा रही है। इस पायलट प्रॉजैक्ट की कामयाबी के बाद इसे पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा। Ludhiana News
उन्होंने बताया कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को कूड़ा मुक्त करने के लिए प्रयासरत है और इसी मकसद की पूर्ति के लिए पंजाब का पहला पायलट प्रॉजैक्ट खन्ना से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के हर वार्ड के हर घर से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर उठाया जाएगा। जिसके बाद शहर के किसी भी प्वार्इंट पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा, जिससे शहर कूूड़ा मुक्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रॉजैक्ट अधीन शहर के सभी रिहायशी, व्यापारिक, रेहड़ी फड़ी वालों को एक यूजर नम्बर जारी कर एप से जोड़ा जाएगा। कूड़ा एकत्रित करने की बहुत की कम बिल हर यूजर को मैसेज से मोबाईल पर भेजा जाएगा। यूजर चार्जेस को ऑनलाईन व ऑनलाईन दोनों तरह से अदा कर सकते हैं। सौंद ने कहा कि इस संबंधी एक शिकायत सैल भी स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1800- 121- 5721 है। जिस पर कूड़े संबंधी प्राप्त हुई शिकायत पर 60 मिनट में कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय शहर में कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग होगी, जिनका विवरण स्थापित किए कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लाईव दिखेगा। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– Jind Road Accident: हाइवे की रेलिंग को तोड़ती हुई खेतों में जा गिरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, दो महिलाओं की मौत