इनाम के रूप में दिए पैस्से भी वापिस लौटाए | Honesty
गुहला चीका (सच कहूं ब्यूरो)। Guhla Cheeka News: आधुनिकता के दौर में जहां लोग मोह, माया और स्वार्थ से वशीभूत होकर अपनों के साथ ही धोखाधड़ी करने से नहीं चुकते और इसी कारण दिन प्रतिदिन लोगों में मानवता और ईमानदारी समाप्त होने लगी है। मगर डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से ब्लाक चीका के गाँव पीडल के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार तरूण इन्सां ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की जिसने साबित कर दिया कि आधुनिक युग में भी कुछ ऐसे फरिश्ते है जो ईमानदारी जिंदा रखे हुए है। Honesty
प्रेमी तरूण इन्सां ने बताया कि वह पिहोवा शहर में लगे चैत्र अमावस के मेले में दोस्तों के संग घूमने आया हुआ था, मेले में घूमते समय मेरी निगाह रास्ते में गिरे ऐपल कंपनी के आईफोन पर पड़ी| जिसकी बाजार कीमत एक लाख रूपये थी। मैंने फोन को उठाया और संभाल कर अपने पास रख लिया। इसके बाद मैंने उसके असली मालिक को ढूंढने की कोशिश की और थोड़ी देर बाद उसी फोन पर मोबाईल मालिक का फोन आया जिससे संपर्क होने पर वह मोबाइल नवनीत कौशिक पुत्र जोगिंद्र पाल जोकि पूंडरी के वार्ड नंबर नौ नजदीक शिव मंदिर का रहने वाला था, का होना पाया गया। इस पर तरूण इन्सां ने सरस्वती घाट मेला स्थल पर मोबाइल उसके असली मालिक नवनीत को सुपुर्द कर दिया। Honesty
इस पर मोबाइल मालिक नवनीत कौशिक ने उसे 3000 रूपये ईनाम राशि के रूप में देने चाहे, परंतु तरूण इंसा ने वो राशि लेने से मना करते हुए कहा कि मैं डेरा सच्चा सौदा का अनुयायी हूँ और अपने गुरू पूज्य संत डाॅ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान की ही ये पावन शिक्षा है जिसकी बदौलत आपको ये मोबाईल मैंने लौटाया है। यह बात सुनते ही मोबाईल मालिक नवनीत शर्मा ने कहा कि फिर तो मेरा मोबाईल सुरक्षित हाथो में ही था और नवनीत शर्मा व साथ में आई उनकी धर्पमत्नी ने तरूण इंसा के साथ-साथ पूज्य गुरू संत डाॅ गुरमीत राम रहीम सिंह जी का लाख-लाख बार धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें:– Nuziveedu Seeds: बासमती की ये नई चार किस्में किसानों को कर देगी मालोमाल