खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता जो कि 21 से 24 अगस्त को प्रताप स्कूल (Pratap Singh) में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि महावीर सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सोनीपत, खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री, असिसटैंट खंड शिक्षा अधिकारी तेजवीर, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने बाउट आरंभ करवा किया। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व डॉ सुबोध दहिया ने बुके भेंट कर अतिथियों का का स्वागत किया। शिक्षा अधिकारी महावीर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर प्रतियोगिता का अपना महत्त्व होता है। ब्लॉक लेवल खेल प्रतियोगिताओं में ही भाग लेकर खिलाड़ी आगे भविष्य में ओलम्पिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर व पदक प्राप्त करके देश का नाम रोशन करते हैं। इसलिए सभी खिलाड़ियों को कडी मेहनत करनी चाहिए व प्रतियोगिता में जीतने का प्रयास करना चाहिए। आज सम्पन्न हुई ताएक्वांडो खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 आयुवर्ग में तरूण मलिक 32 किग्रा प्रताप स्कूल, चिराग 35 प्रताप स्कूल, आयुष प्लस 41 प्रताप स्कूल ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 में
ध्रुव 41 प्रताप स्कूल, मयंक 45 प्रताप स्कूल, प्रतीक 48 प्रताप स्कूल, नितिश 51 प्रताप स्कूल, अर्पित 55, शिवम 59, यश कुमार 63, अमन डागर 68, कुनाल कटारिया 63 व सुमित 78 सभी प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने मुख्य अतिथि महावीर सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सोनीपत को स्मृति चिह्न देकर उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील लाकड़ा राजकीय विद्यालय मंडौरा, राजकुमार प्राचार्या राजकीय विद्यालय रोहणा, वेदपाल हैडमास्टर राजकीय विद्यालय कंवाली, राजेश शर्मा डीपी राजकीय विद्यालय झरोठ, निर्मल धनेलवाल राजकीय विद्यालय खरखौदा आदि उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Holiday: इस दिन तक रहेंगी छुट्टियां, मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जल्दी पढ़ें