नई दिल्ली। सरकार ने देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2020-21 के दौरान तीस करोड़ दस लाख टन खाद्यान्नों के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को रबी सम्मेलन 2020 को सम्बोधित करते हुए कहा कि धान की पैदावार करीब 12 करोड़ टन और गेहूं का दस करोड़ 80 लाख टन उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । दलहन और तिलहन की पैदावार बढाने पर जोर दिया गया है और दलहन की पैदावार दो करोड़ 56 लाख टन तथा तिलहन की पैदावार तीन करोड़ 70 लाख टन करने का लक्ष्य तय किया गया है । सरकार तिलहन के आयात को कम से कम करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने 2019..20 में कोविड काल के दौरान विपरीत परिस्थितियों के बावजूद रिकार्ड 29 करोड़ 66 लाख टन से अधिक खाद्यान्नों की पैदावार के लिए किसानों को बधाई दी । इस दौरान दलहन का उत्पादन दो करोड़ 31 लाख टन और तिलहन की पैदावार तीन करोड़ 34 लाख टन होने का अनुमान है । उन्होंने कहा कि इस बार खरीफ के दौरान 1113 लाख हेक्टेयर में फसलों को लगाया गया है जो सामान्य से 46 लाख हेक्टेयर अधिक है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।