तमीम का शानदार शतक, बंगलादेश ने विंडीज को हराया

Tamim Iqbal, Bangladesh, West Indies, Cricket, Sports

तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

गयाना, (वार्ता): 

तमीम इकबाल (नाबाद 130) के शानदार शतक और उनकी शाकिब अल हसन (97) के साथ दूसरे विकेट के लिए 207 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत बंगलादेश ने वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में 48 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बंगलादेश ने टेस्ट सीरीज की करारी हार को पीछे छोड़ते हुए वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की। बंगलादेश ने 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 279 रन बनाए और फिर वेस्ट इंडीज टीम को 9 विकेट खोकर 231 रन पर थाम लिया।

मैन ऑफ द मैच तमीम इकबाल ने 160 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 130 रन की जबरदस्त पारी खेली जबकि कप्तान शाकिब ने 121 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 97 रन बनाए। मुशफिकर रहीम ने 11 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। आखिरी दो ओवर में बंगलादेशी टीम ने 43 रन जोड़े। तमीम का यह 10वां वनडे शतक था और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में किसी बंगलादेशी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर था। तमीम और शाकिब ने दूसरे विकेट के लिये 207 रन की साझेदारी की।

मशरफे मुर्तजा ने 37 रन देकर चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर ब्रेक लगा दिया। क्रिस गेल 40 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि शिमरॉन हेतमाएर ने 52 रन बनाये। आखिरी विकेट के लिये देवेंद्र बिशू (नाबाद 29) और अलजारी जोसेफ (नाबाद 29) ने 59 रन जोड़े लेकिन मंजिल दूर रह गयी ।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।