चेन्नई (एजेंसी)। आने वाले महीनों में कई राज्यों में चुनाव होने वाले है। इसी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी कर रही है। आज प्रधानमंत्री तमिलनाडू के दौरे पर है। मुख्यमंत्री पलानीसामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवण को अर्जुन बैटल टैंक (एम-आईए) सौंपा। अर्जुन टैंक को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने विकसित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद लगभग साढ़े तीन बजे कोच्चि पहुचेंगे और विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Chennai: Prime Minister Narendra Modi hands over the Arjun Main Battle Tank (MK-1A) to Indian Army Chief General MM Naravane pic.twitter.com/XpYrM2ZLXB
— ANI (@ANI) February 14, 2021
अर्जुन टैंक की खासियत-
- पाकिस्तान और चीन के साथ दोनों मोर्चों पर तनाव के बीच भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी।
- मेक इन इंडिया के प्रयासों को भी बढ़ावा मिलेगा।
- इस टैंक को पूरी तरह भारत में बनाया गया है इस पर 8 हजार 400 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
- ये 118 टैंक सेना के पहले बैच में होंगे शामिल।
- 118 अर्जुन टैंक से सेना में बख्तर बंद कौर में दो रेजिमेंट बनाई जाएगी।
- इस टैंक का डिजाइन सीवीआरडीई ने तैयार किया है।
- करीब ढाई साल पहले हुआ था कांट्रेक्ट साइन।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।