Tamil Nadu Weather Update: चेन्नई, (एजेंसी)। मौसम विभाग ने मंगलवार से तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के मद्देनजर विभाग ने मछुआरों को भी समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है। Tamil Nadu Weather
विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले दो दिनों में संकेत देगा कि वो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है, जिसकी वजह से मंगलवार से भारी बारिश हो सकती है। इसी प्रकार मौसम विभाग ने तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम के अनुसार, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और तिरुवरुर जिलों के साथ-साथ कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मंगलवार से हो सकती है भारी बारिश
साथ ही चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर और पुदुक्कोट्टई जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से लेकर मध्यम बारिश का अनुमान है और साथ ही बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। आरएमसी ने बताया कि तिरुवल्लुवर, चेन्नई, चैंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और तिरुवरूर जिलों में भी अलग-अलग क्षेत्रों पर बारिश हो सकती है। Tamil Nadu Weather
Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट जारी! ठंड करेगी और ज्यादा परेशान!