एथलेटिक्स में प्रताप स्कूल की तमन्ना ने जीता कास्य पदक

Kharkhoda News

खरखौदा, 6 जून, सच कहूं /हेमंत कुमार। हरियाणा सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि करनाल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की तमन्ना ने शॉटपूट इंवेट में कांस्य पदक जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने पर तमन्ना का चयन 27 से 30 जून 2024 को पंचकुला में आयोजित होने वाली इंटर स्टेट सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि तमन्ना एक बेहतरीन खिलाड़ी है। पहले भी विजेता खिलाड़ी 3 बार नेशनल में व 4 बार स्टेट चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुकी है। Kharkhoda News

आगामी सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में भी तमन्ना से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, तमन्ना की माता जी व एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर पाठ्येत्तर गतिविधियाँ करवाई जाती हैं साथ ही साथ खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आज लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अभिभावकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावकों को आगे आना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। Kharkhoda News

Gold Price Today: अमेरिकी फेड दर में गिरावट के कारण सोना उछला