खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Pratap School Kharkhoda: साउथ एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि चेन्नई में 11 से 13 सितम्बर को आयोजित हो रही है में प्रताप स्कूल खरखौदा की तमन्ना पुत्री विनोद कुमार, गाँव दुबलधन, झज्जर का चयन शॉटपूट में हुआ है। तमन्ना ने अभी हॉल में ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अंडर 20 जो पेरू में आयोजित हुई में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व किया था। Kharkhoda News
प्रताप स्कूल के एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार का भी साउथ एशियन चैम्पियनशिप में ऑफिशियल के रूप में चयन हुआ है। कोच रमेश कुमार ने बताया कि तमन्ना एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इससे पहले नेशनल में 3 बार पदक प्राप्त कर चुकी है। साउथ एशियन चैम्पियनशिप में भी तमन्ना पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगी। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के एथलेटिक्स के खिलाड़ी अब तक एथलेटिक्स में 4 बार इंटरनेशनल व 32 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। Kharkhoda News
खिलाड़ी के पिता विनोद कुमार ने बताया कि बेटी मेधावी छात्रा होने के साथ 3 बार नेशनल में पदक जीत चुकी है व उसका चयन साउथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए भी हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, कन्या कॉलेज के प्रधान वेद प्रकाश व एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने तमन्ना को बधाई दी। किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Manipur Violence: छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प! वीडियो वायरल