Sheikh Hasina News : शेख हसीना से फोन पर बात करना इस शख्स को पड़ गया महंगा! ये है मामला!

Sheikh Hasina
Sheikh Hasina: बांग्लादेश अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

Sheikh Hasina News : अवामी लीग नेता हिरासत में

ढाका (एजेंसी)। बंगलादेश में अवामी लीग के बरगुना जिला इकाई के महासचिव जहांगीर कबीर को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कथित तौर पर टेलीफोन पर हुई बातचीत के वायरल होने के बाद जिले में अशांति फैलाने की साजिश रचने के आरोप में बुधवार तड़के ढाका पुलिस ने हिरासत में ले लिया। Sheikh Hasina News

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कबीर को तड़के लगभग छह बजे बरगुना नगर पालिका के अमतला स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया। बरगुना सदर थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) केएम मिजÞानुर रहमान ने बताया कि जिले में अशांति पैदा करने की साजिश के आरोपों के बाद यह गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने पुष्टि की कि कबीर की हिरासत वायरल फोन पर बातचीत से संबंधित है।

फेसबुक पर वायरल तीन मिनट की कॉल में, सुश्री हसीना ने कबीर को पार्टी की गतिविधियों को अनुशासन के साथ संचालित करने और 15 अगस्त को बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के दिन उचित तरीके से शोक दिवस मनाने का निर्देश दिया। इस दौरान, कबीर ने हसीना को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘‘आपा, चिंता मत करो। आप चिंता करती हैं तो हम कमजोर हो जाते हैं। हम मजबूत बने रहेंगे।’’

सुश्री हसीना ने जवाब दिया, ‘‘मैं क्यों चिंता करूंगी? मैं डरी हुई नहीं हूँ। आपने देखा है कि कैसे उन्होंने हमारे पुलिस बल को लटकाया और पीटा है। उन्होंने बुर्का पहनकर भी हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किए हैं। इस देश को आजादी खून-खराबे से मिली। आप जैसे हैं वैसे ही रहें।’’ Sheikh Hasina News

Video Viral : पाकिस्तान के पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के स्वतंत्रता दिवस संदेश में ये क्या वायरल…