तालिबान ने पंजशीर से हजारा जाति के लोगों को निकाला: नाजारी

काबुल (एजेंसी)। तालिबान इस्लामिक आंदोलन अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत से अल्पसंख्यक हजारा जाति के लोगों को बाहर निकाल दिया है और जाति को खत्म कर रहा है। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोधी मोर्चा के प्रवक्ता अली नाजारी ने यह बातें शुक्रवार को कही। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘तालिबान ने पंजशीर से हजारा लोगों को खदेड़ दिया है। वे लोग जाति को खत्म कर रहे हैं और दुनिया अभी भी इस स्थिति को देख रही है तथा अनदेखी कर रही है।’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान में अपराधों को रोकने का भी आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि तालिबान ने सोमवार को प्रतिरोध के आखिरी गढ़ पंजशीर प्रांत पर भी कब्जा कर लिया। वहीं कट्टरपंथी संगठन ने मंगलवार को अंतरिम सरकार की घोषणा की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील के बावजूद गैर-तालिबान सदस्यों और महिलाओं को शामिल नहीं किया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।