तालिबान ने रेड क्रास की अपनी सुरक्षा गारंटी से हाथ खींचे

Taliban

तालिबान (Taliban) ने रेड क्रॉस को दी सुरक्षा गारंटी वापस लेने की घोषणा कर दी

काबुल (एजेंसी)। तालिबान (Taliban) ने बुधवार को अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास को दी गयी सुरक्षा गारंटी वापस लेने की घोषणा कर दी। तालिबान ने कहा है अंतराष्ट्रीय रेड क्रास की इकाई द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुल-ए चरखी जेल में बंद कैदियों की भूख हड़ताल को नजरअंदाज किये जाने के बाद यह सुरक्षा गारंटी वापस ले ली है।

तालिबान ने अपने वक्तव्य में आरोप लगाया कि रेड क्रास पुल-ए चरखी जेल में बंद कैदियों की भूख हड़ताल और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जेल अधिकारियों पर दबाव बनाने में असफल रही इसलिए वह रेड क्रास की सुरक्षा गारंटी वापस लेने की घोषणा करता है। रेड क्रास की प्रवक्ता सेनेला बाज्रामबासिक ने बताया कि रेड क्रास दल के सदस्यों कुछ समय पहले पाल-ए चरखी जेल का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि तटस्थ संगठन के तौर पर रेड क्रॉस कैदियों की भूख हड़ताल खत्म करने और न ही जेल अधिकारियों को उनकी मांगों को स्वीकार करवाने की स्थिति में नहीं था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।