कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय परिसर विद्यार्थियों की उपलब्धियों की चमक और उत्साह से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन राशिद अली चौहान तथा पवन गोस्वामी, पवन कुमार, क्षमा व उर्फी ज़ैदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के होनहार विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। समारोह में प्ले ग्रुप से आराध्या, वंदित और मोहम्मद सिहाब को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। Kairana News
नर्सरी-अ से आव्या, ख़दीजा और काव्या तथा नर्सरी-ब से सान्या, रब्बानी और समृद्धि को पुरस्कृत किया गया। केजी-अ से सैफ, आफिया और हानिया, केजी-ब से आहिरा, दानियाल और अव्युक्त, और केजी-सी से दिव्या, अरहम व मोहम्मद ज़ैद को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा प्रथम-अ में शिफात, इकरा और बागे अमन, प्रथम-ब में शाबान, नमरा और नवीरा शीर्ष तीन स्थानों पर रहे। कक्षा द्वितीय से अब्दुल आहद, शौर्य और एलिश तथा कक्षा तृतीय-अ में भावना, हबीबा और आफिया, तथा तृतीय-ब में रायमा, ज़ोया और शगुन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। Kairana News
कक्षा चतुर्थ-अ के अब्दुल हन्नान, कुंज और अलमास तथा चतुर्थ-ब के शाद इमरान, ज़किया और सनाया तथा कक्षा पांच से आफिया, मोहम्मद कैफ आलिम और राहत अली, कक्षा षष्ठम से अनुभव, अहतशा और अम्मार हसन, कक्षा सप्तम से देवांशु, ज़ारा और फ़िज़ा तथा कक्षा अष्टम से खुशी, कुश और हिमांशु को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं प्रबंधन टीम ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य छात्रों को भी और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जेई पर लगाया 3 हजार रुपए जुर्माना