Talents honored : समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Hanumangarh News
Talents honored : समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Talents honored : प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आदिवासी मीणा समाज की ओर से शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जंक्शन की सिविल लाइन स्थित आदिवासी मीणा सामुदायिक भवन में प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिथियों के रूप में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा, विजय मीणा मौजूद रहे। Hanumangarh News

इससे पहले अतिथियों की ओर से सामुदायिक भवन परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही मीणा समाज की प्रतिभाओं के साथ समाज के भामाशाहों को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज में शैक्षिक सुधार, आर्थिक सुधार और कुरीतियों को खत्म करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया। वक्ताओं ने आदिवासी समाज में फैली नशा व दहेज प्रथा सहित अन्य बुराइयों को त्यागने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होता है। समाज के लोगों को राजकीय सेवा के साथ-साथ ही खेल, व्यापार व निजी क्षेत्र क्षेत्र की सेवा में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। एडीएम प्यारे लाल मीणा ने कहा कि समाज को संगठित होकर इस प्रकार के प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाने की बात कही। एएसपी प्यारे लाल मीणा ने इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे समाज एकजुट होता है। एक-दूसरे के सहयोग की भावना बढ़ती है। समस्याओं के समाधान का रास्ता मिलता है। कार्यक्रम में समाज के कई नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

बेस्ट सेल्फी को जिला कलक्टर करेंगे सम्मानित