शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजूकेशन में शुरू हुई प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

Shah-Satnam-Ji-College-of-E

 विद्यार्थियों ने प्रथम दिन फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, वाद्य यंत्र और पेंटिंग में दिखाई प्रतिभा

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजूकेशन में शुक्रवार से दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर इन्सां ने किया। प्रथम दिन प्रतियोगिता में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, वाद्य यंत्र और पेंटिंग का आयोजन किया गया। ये सभी कार्यक्रम आॅनलाइन आयोजित करवाए गए। मंच का संचालन डॉ. प्रेम कुमार व डॉ. रणजीत सिंह ने किया। प्रथम दिन निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. मीनाक्षी, डॉ. रणजीत सिंह और रजनी सोनी ने निभाई।

कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत एवं बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों में छिपी प्रतिभा को खोजना है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा प्रत्येक विद्यार्थी में होती है, लेकिन उस प्रतिभा को पूर्ण आत्मविश्वास और अच्छे ढंग से प्रस्तुत करना आना ही वास्तविक कलाकार होता है। इसलिए सभी छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। जिससे छात्र स्वयं अपना मूल्यांकन कर सकें। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।