खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक (Rohtak) मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन, प्रतिभा प्रभा के नाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य योगिता मलिक ने दीप प्रज्वलित करके कियासच कहूँ न्यूज उन्होंने कहा कि टैलेंट शो छात्राओं की प्रतिभा को पहचानने का एक अच्छा अवसर होता है, जो उनका साहित्य, कला, संगीत, नृत्य आदि में आगे बढ़ाने में मदद करता है ऐसे कार्यक्रमों में छात्राओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहि।ए ताकि आगे चलकर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई झिझक महसूस ना हो। Kharkhoda News
प्रतिभा भोज प्रतियोगिता में बीए, बीकॉम, बीसीए बी वोकेशनल, तथा सभी पीजी कक्षाओं की एम ए हिंदी, भूगोल, कॉमर्स और कंप्यूटर साइंस की प्रथम सत्र की छात्राओं ने भाग लिया। डी लिटरेरी के तहत हिंदी, हरियाणवी, कविता पाठ, संस्कृत भाषण और श्लोक चरण, अंग्रेजी भाषण, कविता पाठ, वाद विवाद आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। लिटरेरी मे शिक्षा समिति अंजलि, खुशी, रोनिका, शिवानी, संतोष, उज्जल आदि छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रस्तुति प्रस्तुत की। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के तहत प्रिया आकांक्षा ने अपनी कला को दिखाया। Kharkhoda News
तथा मेहंदी में तमन्ना, आरती और आकांक्षा ने सबसे सुंदर मेहंदी रचाई। गायत्री मुस्कान ने सबसे सुंदर रंगोली बनाई। व पोस्टर मेकिंग में तनु, खुशी, नैंसी, अंजलि ने अपना हुनर दिखाया। फोटोग्राफी में नैंसी, कांशिका, तनीषा, सोनिया, दीप्ति ने सबसे सुंदर फोटोग्राफी की, डांस में खुशी, महक अंजलि रही प्रथम स्थान पर। इस मौके पर डॉक्टर सीमांत, नमिता, प्रमिला, शालिनी, प्रमिला, सारिका, विजयदीप, अनीता, अनीता, शालू, रिंकी आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन बना परेशानी का सबब, ट्रेनें रद्द