मरीजों के ले रहा है खून के सैंपल, विडियो वायरल (Civil Hospital)
-
विभाग ने लिया संज्ञान, जांच कमेटी बनाई
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में मरीजों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। यहां के सीएमओ के ड्राइवर ही डाक्टर बनकर मरीजों का खून निकालकर सैंपल ले रहा है। पूरा मामला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया। विभाग द्वारा जांच करवाकर दोषी के खिलाफ मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। (Civil Hospital) बता दें कि दादरी के सिविल अस्पताल में सीएमओ के ड्राइवर द्वारा मरीजों के खून के सैंपल लिए जा रहे थे। यह वाक्या सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
-वीडियो में ड्राइवर मरीजों का सैंपल ले रहा है। जबकि डाक्टर पास खड़ा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचा तो संज्ञान लिया। एसएमओ डॉ. अनिता गुलिया ने बताया कि वायरल वीडियो उनको मिला है।
- जिस पर जांच कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी और दोषी के खिलाफ जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी।
- मरीजों के साथ स्वास्थ्य को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
- अस्पताल में चिकित्सकों की अधिकांश पोस्ट खाली हैं।
- बावजूद इसके ऐसी घटना दोबारा ना घटे, इसके लिए स्टाफ को निर्देश जारी कर दिए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।