विजयदशमी पर लें अपने मन की बुराइयों को मिटाने का संकल्प: सुनीता दुग्गल

Take the resolution to eradicate the evils of your mind on Vijayadashami: Sunita Duggal
  •  श्री रामा क्लब के 70वें दशहरा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब (Vijayadashami)

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। विजयदशमी पर्व पर श्री रामा क्लब चेरीटेबल(Vijayadashami) ट्रस्ट द्वारा 70वें दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड से आरंभ हुई। शाम को कंगनपुर रोड आॅटो मार्केट स्थित दशहरा ग्राउंड में रावण व कुंभकर्ण के पुतलों को अग्निभेंट किा गया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि सांसद सुनीता दुग्गल थी, जबकि अध्यक्षता संजय अरोड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि पंचनद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव श्याम मेहता, समाजसेवी प्रवेश सेठी,समाजसेवी प्रवेश सेठी, मा. रोशन लाल गोयल, गोपाल सर्राफ, श्याम मेहता, सुरेश पाहुजा, श्री रामा क्लब के प्रधान अश्वनी बाठला थे।

दशहरा पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है : दुग्गल

  • अपने संबोधन में दुग्गल ने कहा कि दशहरा पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है
  • आज हमें अपने मन की बुराइयों को जलाने का, मिटाने का संकल्प लेना चाहिए
  • उन्होंने जिलावासियों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी
  • इससे पूर्व जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड से शोभायात्रा आरंभ हुई

शोभायात्रा के उद्घाटन अवसर पर क्लब के प्रधान अश्वनी बाठला, महासचिव गुलशन गाबा व अन्य सदस्यों ने जिलावासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। शोभायात्रा अनाजमंडी, शिव चौक, सुरतगढ़िया बाजार, घंटाघर चौक, हिसारिया बाजार, परशुराम चौक, होते हुए आॅटो मार्केट चत्तरगढ़पट्टी स्थित दशहरा ग्राउंड में पहुंची। बाजारों में जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने बाजारों व गलियों में शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।