लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें: अतुल वत्स

Ghaziabad News
Ghaziabad News: लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें: अतुल वत्स

कार्रवाई: बेसमेंटो  में हो रही व्यावसायिक गतिविधियों पर जीडीए हुआ सख्त, टीम बनाकर अलग अलग जॉन में की गई छापेमारी | Ghaziabad News

  • स्कूल बेसमेंट, बिल्डिंगों में कोई भी व्यावसायिक गतिविधि की तो होगी सीलिंग की कार्रवाई

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: दिल्ली में हुए हादसे के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकार एक्शन में आ गया है। बुधवार को  जीडीए वीसी के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने कई जॉन में जगह -जगह छापेमारी कर  बेसमेंट में व्यावसायिकता गतिविधियां  संचालित करने वालों को सख्त चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी (नोटिस) देने  के बाद भी नहीं माने तो तत्काल ऐसे स्कूल या, बिल्डिंग पर सीलिंग की कार्रवाई की जाए। यह निर्देश जीडीए  वीसी अतुल वत्स ने  प्राधिकरण के सभी जॉन के अधिकारीयों को जारी किए है। Ghaziabad News

उन्होंने  क्षेत्र में स्थित भवनों के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अवैधानिक गतिविधियों के पर नियंत्रण एवं सुरक्षा मानकों की निगरानी करने के लिए शासन से प्राप्त दिशा -निर्देश के अनुसार प्राधिकरण के सभी जोन में प्रभारी प्रवर्तन, सहायक अभियंता, अवर अभियंता की विशेष टीम बनाकर, विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए है। श्री वत्स ने कहा कि जिन्हें पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका है, उन पर नियमानुसार सख्त  कार्यवाही करते हुए  सीलिंग कर दी जाए। और  यदि नोटिस जारी नहीं हुआ है, तो चिन्हांकन कर तत्काल नोटिस जारी किया  जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि  सभी अपने-अपने जोन में स्थित सभी बेसमेंटों का निरीक्षण करें। और लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। Ghaziabad News

जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रबंधको को दिए सख्त निर्देश | Ghaziabad News

  • स्कूल के बेसमेंट में कोई गतिविधि न हो, वरना होगी सख्त कार्रवाई: कनिका कौशिक

जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने प्रवर्तन जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत प्राधिकरण के गठित अभियान दल के साथ  राजनगर एक्सटेंशन स्थित बचपन स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल के बेसमेंट में बच्चों का प्ले एरिया संचालित हो रहा था। प्लाट नंबर -22, वीवीआईपी एसेट्स में संस्कार स्कूल संचालित है। उसके बेसमेंट एरिया में कोचिंग के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिसको तत्काल बन्द कराने के निर्देश जारी किए गये है।

स्कूल प्रबंधन से बेसमेंट एरिया में चल रही गतिविधि को तत्काल बन्द किये जाने और परिवर्तन स्कूल के  बेसमेंट में संचालित प्ले एरिया म्यूजिक रूम, डांस रूम, आर्ट स्टूडियो आदि गतिविधि संचालित पायी गयी। स्कूल प्रबंधन को तत्काल सभी  गतिविधियों के संचालन को बंद कराए  जाने के निर्देश जारी किए गए है। Ghaziabad News

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने किया आरडीसी  में संचालित  कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण

  •  बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलता पाया तो होगी सख्त कार्रवाई : गुंजा सिंह

इधर जीडीए ओएसडी सिंह ने प्रवर्तन जोन-3 के अन्तर्गत राज नगर आवासीय योजना स्थित व्यवसायिक केन्द्र, आरडीसी में संचालित विभिन्न कोचिंग सेन्टर की बिल्डिंगों का मौके पर जाकर स्थलीय किया। बुधवार को जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए ओएसडी ने सहायक अभियन्ता निशांत कुमार चन्द्र और सुपरवाईजरों के साथ निरिक्षण किया। जीडीए ओएसडी एवं जोन -3 प्रभारी प्रवर्तन गूंजा सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऐलन कोचिंग सेन्टर की बिल्डिंग में बेसमेंट बंद पाया गया। Ghaziabad News

और फिलहाल कोचिंग सेंटर का संचालन प्रथम, द्वितीय, तृतीय तल पर होना पाया गया। इधर फिटजी कोचिंग सेन्टर की बिल्डिंग के बेसमेंट में कुर्सी, मेज, बुक स्टोर व एक कॉन्फ्रेंस रूम भी खाली पाया गया। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस रूम व बेसमेंट में रखे सामान को वहां से हटाये जाने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा अन्य कोचिंग सेंटरों के भवनों के निरीक्षण में पाया गया कि उनका संचालन बेसमेंट में नहीं हो  रहा है।

इंदिरापुरम, वैशाली और कौशाम्बी के  बेसमेन्टों का भी किया निरीक्षण

इधर प्रवर्तन जोन-6 के अन्तर्गत इंदिरापुरम, वैशाली व कौशाम्बी में भी निर्मित बेसमेन्टों का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम अहिंसा खंड-1, इंदिरापुरम में निर्मित एटीएस सोसाइटी और आदित्य मॉल के बेसमेंट का निरीक्षण किया गया। जहां  बेसमेंट का प्रयोग भी पार्किंग के रूप में किया होता पाया गया । उसके बाद इंदिराम के सेंट थॉमस स्कूल  के बेसमेंट का निरीक्षण किया गया। बेसमेंट का प्रयोग बच्चों को स्केटिंग करने, टेबल टेनिस खेलने आदि कार्यों में किया जा रहा है, जिसे तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी किए गए। Ghaziabad News

उसके बाद  वैशाली आवासीय योजना में स्थित अर्था ग्रुप हाउसिंग के बेसमेंट का निरीक्षण किया जहां पर  बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए होता पाया गया। निरीक्षण कर रहे प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर निर्माणकर्ता और विकासकर्ताओं को  सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा  कि स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध व्यावसायिक क्रियाओं का संचालन न किया जाये। ताकि भविष्य में किसी भी जान-माल की क्षति न हो। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– गलत इशारों के विरोध पर घर में घुसकर हमला, मुकदमा दर्ज