इस तरह लें बेहतर फैसले

Better-Decisions
Better-Decisions

Take Better Decisions

  • मौजूदा हालात और विकल्पों पर ढंग से गौर करें।
  • भेड़चाल में न फंसें। अपने मूल्यों और पसंद-नापसंद को तथा दिल की भी सुनें।
  • अपने अहं को परे रख दूसरों के नजरिये को सुनें और समझें।
  • अपने फैसलों पर लगातार सोचें। गलती सुधारने पर ध्यान दें।
  • गलती होने पर न अड़ें, न ही दूसरों को दोष दें।
  • जिन फैसलों में दूसरे भी शामिल हैं, उसमें उनसे भी राय लें।
  • अपने सही-गलत अनुभवों से जरूर सीखें।
  • हर बात पर खुद को साबित करने का दबाव न रखें।

मत बनें फैसलों के गुलाम

हर फैसला एक खास समय, स्थिति और समझ के आधार पर लिया जाता है। एक दौर या हालात में लिया गया फैसला हर दौर में सही ही होगा, ऐसा नहीं होता। हर बात को भीष्म प्रतिज्ञा का रूप दे देना सही नहीं होता। ऐसा करना हमें अपने फैसलों का गुलाम बना देता है। गुलामी कोई भी हो, हमें आगे बढ़ने से रोकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।