हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को महिला प्रकोष्ठ एवं राजस्थान राज्य महिला नीति-2021 के अन्तर्गत महिला लाभार्थीपरक योजनाएं व विभिन्न छात्रवृतियां विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया ने महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं के महत्व के बारे में छात्राओं को बताया। Hanumangarh News
महिला लाभार्थीपरक योजनाएं व विभिन्न छात्रवृतियां विषय पर व्याख्यान
मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग की ब्लॉक सुपरवाइजर डॉ. श्रुतिका ने महिलाओं एवं छात्राओं के लिए महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे उड़ान योजना, शिक्षा सेतु योजना, इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना, कौशल संर्वधन योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना आदि के बारे में बताते हुए छात्राओं को आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही महिलाओं की सहायता के लिए जिले में संचालित केन्द्रों एमएसएससी (महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा केन्द्र) तथा ओएससी (वन स्टॉप सेन्टर) के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सहायक आचार्य ईएएफएम अनमोल शर्मा ने जो छात्राएं विदेश में अध्ययन करना चाहती हैं, इसके लिए उन्हें राजस्थान सरकार की ओर से संचालित स्वामी विवेकानन्द छात्रवृति योजना में आवेदन कर इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम नोडल प्रभारी भागवन्ती ने मंच संचालन करते हुए महिला उत्थान के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों एवं संचालित योजनाओं से अवगत करवाया। प्राणीशास्त्र व्याख्याता डॉ. यासमीन खानम ने उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित छात्रवृतियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में किरण ढिल, कृति गोयल, सुमन सहित अन्य सहायक आचार्य व महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रहीं। Hanumangarh News
Gold Price Today: सोने की कीमतों की ताजा अपडेट, यहाँ जानें, आज की कीमतें