-उपायुक्त अंशज सिंह ने शुक्रवार को गांव नंदगांव में लगाया रात्रि दरबार
-दरबार में 70 से अधिक समस्याओं के समाधान के दिए आदेश
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त अंशज सिंह ने रात्रि दरबार कार्यक्रम के तहत (Take advantage of ‘Electricity Amenities Scheme) शुक्रवार को गांव नंदगांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उपायुक्त ने ग्रामीणों से बिजली माफी योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से म्हारा गांव-जगमग गांव योजना से भी जुड़ने की अपील की। इसके साथ उपायुक्त ने कहा कि गांव में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखना ग्रामीणों के ही हाथ में है ग्रामीणों को चाहिए कि गांव को स्वच्छ रखें। इसमें प्रशासन हर संभव सहयोग करने को तैयार है। दरबार में उपायुक्त ने 70 से भी अधिक समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निदान किया। नंदगांव के अलावा दरबार में झरवाई, नवां, रूपगढ़ आदि गांवों के लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखी। उपायुक्त ने अवैध कब्जे हटाने के लिए पंचायत विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अवैध कब्जा करना कानूनी अपराध है। ग्रामीण स्वयं अवैध कब्जे हटवाएं अन्यथा पुलिस प्रशासन की मदद से कब्जे हटाएं जाएंगे। इस दौरान बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता सतबीर यादव ने बताया कि 31 दिसंबर तक सरकारी की बिजली माफी योजना का लाभ लिया जा सकता है। इसमें बीपीएल से संबंधित 30 जून 2018 तक डिफाल्टर उपभोक्ताओं से केवल एक साल का 1344 रुपए बिल वसूल किया जाएगा। इसी प्रकार सामान्य उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ उठाएं , इसमें इन उपभोक्ताओं का वर्ष 2005 तक सारा बिल माफ किया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।