सीएसआर गतिविधियों में निभाएं सक्रिया भागीदारी:एमडी आरएसजीएल
कोटा (सच कहूँ/गुरजंट सिंह धालीवाल)। राजस्थान राज्य गैस लिमिटेड (Rajasthan State Gas Limited) के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने आरएसजीएल द्वारा कोरपोरेट सोशियल सिक्योरिटी (सीएसआर) के तहत कोटा के दो सरकारी विद्यालयों राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर तृतीय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुरा छावनी में कराये गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। Kota News
आरएसजीएल एमडी रणवीर सिंह ने निजी व सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों से सीएसआर के तहत जनहितकारी विकास कार्यों में भागीदारी निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संस्थाओं व औद्योगिक प्रतिष्ठानों का भी अपना सामाजिक दायित्व होता है और इसे सीएसआर के तहत आसानी से किया जा सकता है।
आरएसजीएल के उपमहाप्रबंधक (ऑपरेशन) सी.पी. चौधरी ने ने सीएसआर के अंतर्गत इन दोनों विद्यालयों को चयनित किया और इनकी जिन क्षीण हो चुके भवनों के जीर्णोधार की जिम्मेदारी ली। कॉंट्री फाउंडेशन के सहयोग से दोनों विद्यालयों में वाटरप्रूफिंग, प्लास्टर कार्य, खिड़की एवं दरवाजों की मरम्मत, बिजली का कार्य, रंग रोगन और बच्चों के लिए लाभदायक टीचिंग लर्निंग मैटेरियल बनवाया गया। इसके साथ ही बच्चों के लिए बैठने की सुगम व्यवस्था प्रदान करने हेतु 450 बच्चों के लिए स्टडी टेबल और बैठने के लिए गद्दियों की व्यवस्था भी करवाई गई।
प्रेमनगर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कांता शर्मा ने बताया कि नवीनीकरण के बाद बच्चों अभिभावकों एवं समुदाय में विद्यालय के प्रति उत्साह बढ़ गया है। रामचंद्रपुरा छावनी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरसिज यादव ने बताया कि अब विद्यालय में ज्यादा नामांकन आने लगे है। दोनों विद्यालयों के शिक्षकों ने आर.एस.जी.एल.द्वारा करवाए हुए कार्यों की प्रशंशा की और साधुवाद दिया। Kota News
इस अवसर पर आरएसजीएल के डीजीएम प्रोजेक्ट श्री आनंद आर्य, डीजीएम आपरेशन श्री सीपी चौधरी, डीजीएम मार्केटिंग श्री विवेक रंजन, डीजीएम सीएण्डपी श्री विवेक श्रीवास्तव, सीएस श्री रवि अग्रवाल, दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्य, विद्यार्थीगण व विद्यालय के शिक्षक गण भी उपस्थित थे। Kota News
यह भी पढ़ें:– प्रशैक्षिक योग्यता की ऑनलाइन जांच की मांग