ताज महल UP के हेरिटेज कैलेंडर में शामिल

Taj Mahal, Included, UP, Heritage Calendar, Narendra Modi, Yogi Adityanath

लखनऊ: 2018 के लिए योगी सरकार ने हेरिटेज कैलेंडर धनतेरस के मौके पर जारी किया। खास बात ये है कि इसमें ताज महल को जुलाई महीने के पेज पर छापा गया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो है।

कैलेंडर पर बीजेपी का स्लोगन- ‘सबका साथ, सबका विकास’ लिखा है। बता दें कि इससे पहले राज्य की टूरिज्म मिनिस्ट्री से जारी बुकलेट में ताज महल को जगह नहीं मिली थी।

भारतीय मजदूरों के खून-पसीने से बना है ताज महल

 मंगलवार को ताज महल पर जारी तकरार के बीच योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ताज महल भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है। ताज महल को किसने बनाया और बनाने की वजह क्या थी, ये मायने नहीं रखता।

ताज महल हमारे लिए बहुत अहमियत रखता है, खासकर टूरिस्ट्स के लिए। हमारी प्राथमिकता यही है कि वहां सुविधाएं हों और टूरिस्ट सुरक्षित रहें। इससे पहले रविवार को बीजेपी एमएलए संगीत सोम ने कहा था, “कुछ लोगों को दर्द हुआ जब ताज महल का नाम ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया। ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिसमें अपने पिता को ही कैद कर डाला गया था।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।