ताइवान को हथियारों की आपूर्ति करना आवश्यक : एडमिरल डैविडसन

Admiral Davidson

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी सेना की हिंद-प्रशांत कमान के प्रमुख एडमिरल फिलीप डैविडसन ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को ताइवान को शक्तिशाली हथियारों की आपूर्ति की रणनीति को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि वह चीनी खतरे का सामना कर सके। एडमिरल फिलीप डैविडसन ने हवाई में अमेरिकी इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट पोडकास्ट को संबोधित करते हुए कहा कि ताइवान की सैन्य क्षमता को बढ़ाना अमेरिकी रणनीति का एक बहुत ही अहम पहलू है।

ताइवान को शक्तिशाली अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति कराई जानी चाहिए, ताकि वह रक्षा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना कर सके। एडमिरल फिलीप डैविडसन ने कहा कि मैं इस बात को लेकर बेहद चिंतित हूँ कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की सैन्य क्षमता का सामना ताइवान आगामी छह वर्षों के दौरान कैसे करेगा, क्योंकि पीएलए के पास उन्नत प्रकार के लड़ाकू विमान तथा बम वर्षक विमान जैसी क्षमताएं हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।